किसी भी इंसान के जीवन में दुख हो तकलीफ हो या वो परेशान हो हर कोई चाहता है कि उन्हें कपिल शर्मा आकर हँसा दे जी हाँ कपिल शर्मा एक ऐसे इंसान हैं जो कि आपके सभी दुख भुला देते हैं और उनकी कॉमेडी से हम पेट पकड़ पकड़ कर हंसते हैं अब पिछले दिनों कपिल शर्मा का तक ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी प्लैटफॉर्म फ्लेक्स पर रिलीज हुआ था तो पहला सीज़न पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर साबित रहा था.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की हुई सीजेरियन डिलीवरी, 7 दिनों बाद भी हॉस्पिटल में हैं भर्ती
मतलब की कपिल शर्मा ने ये साबित कर दिया है की वो टीवी पर आये या ओटीपी पर उनकी ऑडियंस को वो हंसा हंसाकर पागल तो कर देंगे तो आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर जब इसका पहला सीज़न आया था जिसे पब्लिक की तरफ से भरपूर प्यार मिला था लेकिन पिछले दिनों यहाँ पर कपिल शर्मा के फैन्स कपिल शर्मा को और उनकी गैंग को पूरी तरह से मिस कर रहे थे तो फाइनली नेटफ्लिक्स पर वापस लौट कर आ रहे है हमारे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा.
यह भी पढ़ें: मलाइका के पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे सलमान खान, आखिर क्यों?
जी हाँ आपको बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 2 फाइनली 21 सितंबर से रात 8:00 बजे नेटफ्लिक्स पर आने वाला है यानी की अब हर सैटर डे आपको कपिल शर्मा और उनकी गैंग की धमाकेदार कॉमेडी देखने को मिलेगी मतलब कि आने वाले दिनों में हर शनिवार पूरी तरह से फनी वार बनने वाला है तो दिल थामकर बैठ जाइए फिर से कपिल शर्मा, कृष्णा, सुनील ग्रोवर, भारती और सभी टीम मिलकर हमें फिर से हंसाने वाले हैं.
![Comedy King Kapil Sharma Is Back With The Great Indian Kapil Show Season 2 On Netflix Comedy King Kapil Sharma Is Back With The Great Indian Kapil Show Season 2 On Netflix](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Comedy-King-Kapil-Sharma-Is-Back-With-The-Great-Indian-Kapil-Show-Season-2-On-Netflix-300x171.jpg)
हालांकि आपको बता दें की सीज़न 2 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जो कि देखने में दुगुना धमाकेदार लग रहा है मतलब की पहला सीज़न ऑलरेडी काफी ज्यादा हिलेरीअस था लेकिन यहाँ पर सीज़न 2 का ट्रेलर जितना धमाकेदार और फनी है जिसे देखकर लगता है कि इस बार हँसी का तड़का दुगना लगने वाला है हालांकि आपको बता दें कि यहाँ पर ट्रेलर में हमें कुछ एक झलकियां मिल रही है एक नए सीज़न में गेस्ट कौन कौन होंगे जैसे की आलिया भट्ट, करण जौहर.
यह भी पढ़ें: रानू मंडल फिर भीख मारने को मजबूर, घर आने वालों को मारती हैं झाड़ू
इसके अलावा सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और हमारे इंडियन क्रिकेट टीम भी जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल रहेंगे वो तो सीज़न 2 कही ना कही काफी ज्यादा प्रोमिसिंग लग रहा है और पता चल रहा है की ये शो फिर से ओटीटी की दुनिया में एक बड़ा और हिस्टोरिकल सक्सेस हासिल करने को तैयार हूँ तो मैं तो काफी ज़्यादा एक्साइटेड हूँ द ग्रेट इंडियन कपिल सीज़न 2 को फिर से नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार देखने के लिए क्योंकि मैं पेट पकड़ पकड़ कर हंसना चाहती हूँ.
और आज के समय कपिल शर्मा से ज्यादा बेहतर कॉमेडी और उनसे ज्यादा इंसान को कोई नहीं हँसा सकता है तो आप भी तैयार हो जाइए 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार होगा फनीवार और कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम फिर से हमें खूब हंसाने वाली है वैसे आप कितने एक्साइटेड है द ग्रेट इंडियन कपिल सो सीज़न 2 को लेकर अपनी एक्साइटमेंट हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: मलाइका के सौतेले पिता के निधन पर पुलिस ने किया गंभीर खुलासा