शूटिंग सेट पर हुआ को ऐक्टर से प्यार पायलट पति से लिया तलाक, विकलांग बेटी को छोड़ने का लगा इलज़ाम तो शोएब का प्यार पाने के लिए अपनाया इस्लाम, विवादों से घिरी रही हैं टीवी की संस्कारी बहू की निजी ज़िंदगी टीवी की सिमर बहू यानी की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है शोएब दीपिका के दूसरे पति हैं जिनका साथ पाने के लिए दीपिका ने मजहब की दीवार तक गिरा दी थी इस्लाम अपनाकर हिंदू से मुसलमान बन गई.
विनोद कांबली की बिगड़ी हालत पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी
बेटे रुहान के आने के बाद तो उनकी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां दीपिका की दूसरी शादी जितनी खुशियों भरी रही है उतनी ही विवादों से भरी रही है ऐक्ट्रेस की पहली मैरिज और तलाक की कहानी ये तो सब जानते हैं कि दीपिका कक्कड़ ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपने को ऐक्टर रहे शोएब इब्राहिम से निकाह किया था पंजाबी परिवार की बेटी इब्राहिम परिवार की बहू बनने के लिए फ़ैज़ा बन गई थी हालांकि दीपिका के लिए कहा जाता है.
प्रियंका चोपड़ा हुईं बुरी तरह जख्मी, लहूलुहान चेहरा..हाथों का हाल बेहाल..हालत देख घबराए फैंस
की एक्ट्रेस ने प्यार की खातिर एक बार नहीं बल्कि दो दो बार धर्म की दीवार को लांघा है कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दीपिका कक्कड़ ने अपनी पहली शादी में क्रिस्चन पति के लिए इसाई धर्म को अपनाया था ये तो सब जानते हैं कि दीपिका कक्कड़ ने अपने पहले पति रौनक सैमसन से तलाक लेने के बाद अपने को स्टार रहे ऐक्टर शोएब इब्राहिम के साथ निकाह किया था और मुस्लिम धर्म अपना लिया था.
![Deepika Kakkar broke many restrictions for Shoaib..now the marriage is broken Deepika Kakkar broke many restrictions for Shoaib..now the marriage is broken](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Deepika-Kakkar-broke-many-restrictions-for-Shoaib.now-the-marriage-is-broken-300x171.jpg)
बताया जाता है कि दीपिका और शोएब की नजदीकियां सीरियल ससुराल सिमर का के सेट पर बड़ी थी लेकिन तब दीपिका शादीशुदा थी बाद में दीपिका ने अपने पहले पति से तलाक लेकर शोएब संग निकाह किया था इस्लाम अपनाकर वो फ़ैज़ा बन गई थी लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दीपिका ने सिर्फ शोएब के लिए ही नहीं बल्कि अपने पहले पति रौनक सैमसन के लिए भी धर्म की दीवार तोड़ी थी.
ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी बचाने के लिए काजोल और अजय की नसीहत
दरअसल दीपिका के एक्स हस्बैंड रौनक सैमसन क्रिस्चन है और क्रिस्चन रौनक से शादी के बाद दीपिका ने अपना नाम बदलकर दीपिका सैमसन कर लिया था सीरियल की दुनिया में उन्होंने दीपिका सैमसंग के तौर पर ही डेब्यू किया था हालांकि साल 2015 में जब दीपिका और रौनक का तलाक हुआ तो उन्होंने अपने नाम के आगे से सैमसन हटाकर अपना मटर्नल सरनेम कक्कड़ जोड़ लिया था.
दीपिका पर अपने एक विकलांग बेटी को भी छोड़ने का आरोप लगा था बीते दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था की रुहान दीपिका की पहली औलाद नहीं है बल्कि पहली शादी से भी दीपिका की एक बेटी है कहा गया कि दीपिका और रौनक की वो बच्ची जन्म से ही विकलांग थी जिसके चलते दीपिका और रौनक दोनों ने ही इस बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया था.
विनोद कांबली की हालत गंभीर, रुला देगी ये दर्दभरी खबर!
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि दीपिका ने अपनी उस बच्ची को बेबी केयर सेंटर में छोड़ दिया था हालांकि इन तमाम दावों पर दीपिका की तरफ से कभी कोई बयान नहीं आया ऐसे में इन दावों की अधिकारिक पुष्टि भी नहीं की जा सकती है लेकिन हाँ शोएब की बीवी बनकर दीपिका अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है एक्ट्रेस बेटे रुहान की अम्मी बन चुकी है.
और इन दिनों मदरहुड को खूब एन्जॉय भी कर रही हैं दीपिका पूरी तरह से इब्राहिम परिवार के रंग में रंग चुकी है ईद भी मनाती है और रोजे भी रखती है सिर पर दुपट्टा भी रहता है और ससुराल के हर रस्मों रिवाज को दीपिका पूरी शिद्दत से निभाती हैं फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बड़ी खुशखबरी! कैंसर से जूझ रही हिना ख़ान को लेकर आई ज़बरदस्त खबर