ग्रीन फ्लोरल ड्रेस में दीपिका ने बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, आठवें महीने में एन्जॉय की सोलो डिनर डेट तो मसाबा गुप्ता ने करवाया बो*ल्ड प्रेग्नेंसी फोटोशूट, हनुमान चालीसा सुनकर बिता रही है तो ये हसीनाएं भी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेस को कर रही है एन्जॉय जी हाँ बॉलीवुड हो या टीवी की दुनिया हर जगह जल्द ही गुड न्यूज वाला फेस आने वाला है दीपिका पादुकोण और मसाबा गुप्ता के अलावा कई टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी जल्द ही माँ बनने वाली हैं.
69 साल की रेखा की दूसरी शादी पर लगी मुहर
तो अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों को ये हसीनाएं जमकर एन्जॉय भी कर रही है तो आइये हम आपको बताते हैं कि जल्द ही माँ बनने जा रही है ये हसीनाएं अपने बेबी को वेलकम करने से पहले प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों को कैसे एन्जॉय कर रही है इस लिस्ट में टॉप पर नाम आता है एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का दीपिका और रणवीर शादी के 6 साल बाद दो से तीन होने जा रहे हैं घर में नन्हे मुन्ने के आने का इंतजार मिस्टर इन मिसेस सिंह बेसब्री से कर रहे हैं.
ऐश्वर्या के प्यार में पागल सलमान के बर्ताव पर आख़िरकार बोले अभिषेक बच्चन
वहीं अब तो दीपिका की डिलीवरी का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है दीपिका पादुकोण की डिलिवरी डेट अगले महीने सितंबर में ड्यू है बीते हफ्ते ही एक्ट्रेस सोलो डिनर डेट पर निकली थी एक रस्टोरेंट से निकलते हुए दीपिका ने क्वीम कलर की फ्लोरल ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट भी किया काम से ब्रेक लेकर दीपिका प्रेग्नेंसी के इन आखिरी दिनों को खूब इंजॉय कर रही है मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता की बेटी और पॉपुलर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेस में है.
![Deepika Padukone- all of them including Masaba are enjoying the last phase of pregnancy, eyes fixed on baby bump Deepika Padukone- all of them including Masaba are enjoying the last phase of pregnancy, eyes fixed on baby bump](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Deepika-Padukone-all-of-them-including-Masaba-are-enjoying-the-last-phase-of-pregnancy-eyes-fixed-on-baby-bump-300x171.jpg)
34 साल की उम्र में मसाबा माँ बनने जा रही है तो अपने प्रेग्नेंसी फेज को मसाबा खूब एन्जॉय भी कर रही है और अब मसाबा ने हाल ही में बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है जिसमें सून टू बी मॉम अपना हेवी बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही है एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में मसाबा बेबी बंप दिखा रही हैं हाल ही में एक इंटरव्यू में मसाबा ने खुलासा किया है की वो इन दिनों खुद को नेगेटिविटी से दूर रखने के हनुमान चालिसा पढ़ रही है.
विनोद कांबली की बिगड़ी हालत पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी
हनुमान चालीसा सुनकर उन्हें काफी राहत मिलती है तो वो दिन भर पॉज़िटिव रहती है युविका चौधरी टीवी के पावर कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के घर में भी शादी के 6 साल बाद नन्हे मुन्ने की किलकारियां गूंजने वाली हैं युविका अपने थर्ड प्राइमेस्टर में है युविका बेबी के आने का इंतजार ये कपल ही नहीं बल्कि इनके फैन्स भी बेसब्री से कर रहे हैं बीते दिनों प्रिंस नरूला ने अपनी ब्यूटीफुल वाइफ के लिए एक शानदार बेबी शॉवर होस्ट किया था.
बता दें कि प्रिंस और युविका ने जून के महीने में पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी ये कपल भी अब किसी भी महीने गुड न्यूज़ सुना सकता है दृष्टि धामी 40 साल की उम्र में पहली बार माँ बनने जा रही है ऐक्ट्रेसस दृष्टि धामी, दृष्टि इन दिनों अपनी सेहत का पूरा पूरा ख्याल रख रही है और जिम में जमकर पसीना बहा रही है जी हाँ प्रेग्नेंसी में दृष्टि कोई को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए खूब कसरत कर रही है बता दें कि दृष्टि भी थर्ड प्राइमेस्टर में है दृष्टि की डेलिवरी डेट अक्टूबर महीने में ड्यू है.
प्रीति जिंटा का फूटा बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर गुस्सा, बोलीं- महिलाओं का शोषण और मंदिर को तोड़ा
बीते महीने एक्ट्रेस पति नीरज खेमका के साथ बेबीमून पर भी गयी थी स्मृति खन्ना एक्ट्रेस स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता एक बेटी अनायिका के पैरेंटस है और अनायिका को भी छोटा भाई या बहन मिलने वाले हैं स्मृति और गौतम अपने दूसरे बच्चे को वेलकम करने वाले है तो स्मृति अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही है प्रणिता सुभाष साउथ एक्ट्रेस और अजय देवगन की हीरोइन प्रणिता सुभाष भी दूसरी बार माँ बनने की तैयारी कर रही है.
बीते दिनों कुछ तस्वीरें शेयर कर प्रणिता ने ये खुशखबरी फैंस को सुनाई थी इसके साथ ही प्रणिता ने बताया था कि कैसे प्रेग्नेंसी की वजह से अब उन्हें उनके पुराने कपड़े फिट नहीं हो रहे हैं बता दें कि प्रणिता ऑलरेडी एक बेटी की माँ है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी का और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऐश्वर्या- अभिषेक के डिवोर्स से आराध्या बच्चन की हालत बिगाड़ना हुआ तय