दीपिका पादुकोण वैसे कभी किसी के फटे में टांग नहीं अड़ाती लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है की दीपिका खुद को रोक नहीं पाईं उन्हें इतना गुस्सा आया की उन्होंने देश की बड़ी और नामी की नामी कंपनी के चेयरमैन को दिन में तारे दिखा दिए पिछले दिनों की ही बात है जब इन्फोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी इस बात को लेकर देश विदेश में बहस छिड़ गई थी लोगों ने उनके इस बयान की काफी आलोचना की.
नारायणमूर्ति के बयान का ये मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एल एंड टी कंपनी के चेयरमैन ने 90 घंटे काम करने की वकालत कर दी एल एंड टी के चेयरमैन ने सुझाव दिया हर किसी को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए वो यहीं नहीं रुके उन्होंने लोगों की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करते हुए कहा की घर पर रहकर कितनी देर तक अपनी बीवी को निहारोगे, अब उनके इस बयान ने तूल पकड़ लिया है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
मामले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि दीपिका पादुकोण ने भी इस पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है इस बयान को लेकर दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टा में एक पोस्ट शेयर की है दीपिका ने जर्नलिस्ट फायर डिसूजा के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है सीनियर पोज़ीशन के व्यक्ति के मुँह से ये सब बातें सुनकर हैरान हूँ मेंटल हेल्थ मैटर करती है एल एंड टी के चेयरमैन एस सुब्रमण्यम ने अपने बयान में कहा कि संडे को कर्मचारियों को घर पर टाइम नहीं बिताना चाहिए.
वो घर में बैठ कर क्या करेंगे अपनी पत्नी को कब तक घूरेंगे या पत्नी उन्हें कब तक घूरेगी दरअसल एल एंड टी के चेयरमैन से हाल ही में एक सवाल पूछा गया था कि आपकी अरबों डॉलर की कंपनी है बावजूद इसके आप अपने कर्मचारियों को शनिवार के दिन भी काम करवातें हैं इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है.
उसकी में रविवार को लोगों से काम नहीं करवा पा रहा हूँ मुझे खुशी होती अगर मैं उनसे संडे को भी काम करवा पाता फिलहाल दीपिका ने अपने तरीके से इस बात का जवाब दे दिया है आप क्या सोचते हैं क्या वाकई कर्मचारियों से हर हफ्ते 90 घंटे काम कराना चाहिए एक हफ्ते में सिर्फ 168 घंटे होते है उस हिसाब से हर कर्मचारी को 1 दिन में करीब 12 से साढ़े 12 घंटे काम करना होगा.