दिवाली के शुभ मौके पर रणवीर दीपिका ने फैंस को दिया धमाकेदार तोहफा, दो महीने की लाडली की दिखाई पहली झलक, साथ ही किया नन्ही परी के नाम का भी खुलासा, तो लीजिये मिलिए इनसे ये है दुआ पादुकोण सिंह दुआ है ना कितना खूबसूरत नाम और हो भी क्यों ना आखिर बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत और लवी डवि कपल के जिगर का टुकड़ा जो है दुआ, जी हाँ 8 सितंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर में नन्ही परी के कदम पड़े.
यह भी पढ़ें: फैशन डिज़ाइनर रोहित बल का 62 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
तो दिवाली के शुभ मौके पर दीपिका और रणवीर ने अपनी जान सी बिटिया के उन्हें नन्हें कदमों की झलक भी फैन्स को दिखा दी है जैसा कि सब जानते हैं कि दीपिका पादुकोण ने गणेश उत्सव के शुभ मौके पर बेटी को जन्म दिया था जिसके बाद से ही फैन्स दीपवीर की नन्ही परी के दीदार का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे साथ ही ये भी जानना चाहते थे कि कपल ने अपनी लाडली को क्या नाम दिया है कुछ फैन्स ने तो इनकी बेटी का नाम प्यार से बेबी सिम्बा भी रख दिया था.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की हालत को लेकर आयी बुरी खबर, हालत हुई नाज़ुक
खुद रणवीर भी अपनी बेटी को बेबी सिम्बा कहकर बुलाने लगे थे लेकिन दिवाली के मौके पर दीपिका और रणवीर ने सस्पेंस को खत्म करते हुए अपनी लाडली की पहली झलक दुनिया को दिखा दी है साथ ही बेबी सिम्बा के नाम का खुलासा करते हुए उसके नाम का मतलब और वजह का खुलासा किया है दिवाली की रात दीपिका और रणवीर सिंह ने बेटी के नन्हें पैरों की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जैसा कि आप देख सकते हैं कि तस्वीर में कपल की बेटी का चेहरा तो नहीं दिख रहा है.
![Deepika Padukone-Ranveer Singh showed the first glimpse of their daughter on Diwali, revealed the name Deepika Padukone-Ranveer Singh showed the first glimpse of their daughter on Diwali, revealed the name](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Deepika-Padukone-Ranveer-Singh-showed-the-first-glimpse-of-their-daughter-on-Diwali-revealed-the-name-300x171.jpg)
लेकिन पिंक कलर का सलवार सूट पहने दो नन्हे पैर नजर आ रहे हैं वहीं बेटी को गोद में लिए दीपिका ने रेड बंधनी सूट पहना है हालांकि दीपिका का चेहरा भी इस तस्वीर में नहीं दिख रहा है इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपवीर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है दुआ पादुकोण सिंह क्योंकि ये हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है हमारा दिल प्यार और लोगों की कृतज्ञता से भरा हुआ है दीपिका और रणवीर भले ही कपल ने अपनी लाडली के चेहरे के दीदार से अभी भी फैन्स को महरूम रखा है बावजूद इसके दुआ की पहली झलक फैन्स को खूब भा रही है.
यह भी पढ़ें: वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्टर विवेक ओबरॉय ने पत्नी को दिया खास तोहफा, इतना महंगा
बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैन्स तक दीपिका के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और दुआ पर प्यार रहे हैं आलिया भट्ट करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दीपिका और रणवीर की लाडली पर प्यार की बरसात की है अब फैन्स को इंतजार है दिवाली के मौके पर बेटी के नाम का खुलासा करने वाले दीपवीर अपनी लाडली का चेहरा कब और कौन से खास मौके पर रिवील करेंगे गौरतलब है कि शादी के 6 साल बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बेटी के पैरंट्स बने हैं.
इसी साल की शुरुआत में दीपिका और रणवीर ने एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी बेटी के साथ दीपवीर की ये पहली दिवाली है जो कि डबल सेलिब्रेशन का मौका भी रहा दिवाली के मौके पर रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिंघम अगेन भी रिलीज हुई है जिसने दीपिका और रणवीर दोनों ही नजर आ रहे हैं वहीं जल्द ही ये कपल अपनी लाडली दुआ के साथ नए घर में भी शिफ्ट होने वाले हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे | Singham Again Box Office Collection Day 2