जैसा कि आप सभी जानते होंगे पिछले शुक्रवार यानी की 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फ़िल्म देवरा जिसने सिनेमाघरों में 10 दिन पूरी कंप्लीट कर ली है फ़िल्म को रिलीज हुए आज सिनेमाघरों में 11वां दिन चल रहा है कल फ़िल्म का दूसरा सन्डे था और दूसरे संडे को फ़िल्म के कलेक्शन में एक बार फिर से हमे बहुत अच्छा उछाल देखने को मिला और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करके कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान को मिले यूनिक बर्थ डे गिफ्ट्स
आज फिल्म का 11वां दिन है तो आज ये फ़िल्म कहाँ पीछे रहने वाली है तो आज भी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है तो फिलहाल आज हम बात करेंगे देवरा फिल्म अपने पहले 10 दिनों में यानी की कल तलाक ये फ़िल्म इंडिया के अंदर तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ मलयालम सभी भाषाओं में टोटल कितनी कमाई कर चुकी है वहीं फ़िल्म का पूरे वर्ल्ड में जो वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन है वो कितना हो चुका है और आज अपने 11वें दिन ये फ़िल्म कितनी कमाई करने वाली है.
यह भी पढ़ें: मुँह छुपाती हिना ख़ान के पीछे भागे कैमरा वाले, बोली बस करो!
और फ़िल्म की जो 11 दिनों की टोटल कमाई है वो कितनी हो जाएगी तो फ़िल्म देवरा का फैंस को बहुत ज्यादा इंतजार था क्योंकि फ़िल्म को बनने में सालों लगे और फिर के ऊपर पैसा भी बहुत ज्यादा खर्च किया गया है सैफ अली खान जूनियर एनटीआर की ये फ़िल्म थी जिसमें जाह्नवी कपूर, श्रुति मराथे, प्रकाश राज़ और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे अहम किरदार में नजर आए थे और मैं आपको बताती चलूं की ये एक तेलुगू लैंग्वेज की बड़ी ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म थी.
![Devara made bumper earnings at the box office on the 11th day, earned so many crores Devara made bumper earnings at the box office on the 11th day, earned so many crores](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Devara-made-bumper-earnings-at-the-box-office-on-the-11th-day-earned-so-many-crores-300x171.jpg)
जिसको इंडिया के अंदर पैन इंडिया रिलीज किया गया था तमिल तेलुगु हिंदी कनाडा मलयालम सभी भाषाओं में फ़िल्म रिलीज हुई थी और वहीं फ़िल्म को डायरेक्ट किया था कोरटाला शिवा ने, फ़िल्म का जो बजट था वो कम से कम 250 से 300 करोड़ रूपये का था लेकिन अगर बात करें फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अपने पहले दिन यानी की ओपनिंग डे पर ये फिर 82 करोड़ 15 लाख रूपये ये फिल्म इंडिया सेट करने में कामयाब रही थी.
तो वहीं पर अपने पूरे वर्ड से 172 करोड़ रूपये की कमाई की थी उसके बाद फ़िल्म का जो तीन दिनों का वीकेंड था वो भी बहुत शानदार रहा था अपने तीन दिनों के वीकेंड पर ये फ़िल्म 165 करोड़ 95 लाख रुपए इंडिया से नेट कर चुकी थी तो वहीं फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड से 304 करोड़ रूपये कर लिए थे उसके बाद चौथे दिन फ़िल्म का कलेक्शन रहा 13 करोड़ 80 लाख रूपये का पांचवें दिन फ़िल्म ने कमाए 14 करोड़ 60 लाख रूपये छठवें दिन फ़िल्म का कलेक्शन रहा 23 करोड़ रूपये का.
यह भी पढ़ें: गोविन्दा की जान बचाने वाले डॉक्टर ने उठाया कठोर कदम
सातवें दिन फ़िल्म ने कमाए 8 करोड़ रूपये आठवें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 7 करोड़ रूपये और नौवें दिन फ़िल्म का कलेक्शन था 10 करोड़ 25 लाख रूपये और कल फ़िल्म का 10वां दिन था यानी की दूसरा सन्डे तो फ़िल्म ने कमाए 13 करोड़ 10 लाख रूपये जो की एक बहुत बढ़िया कमाई है दसवें दिन की यानी की उतनी ज्यादा नहीं है तो उतनी कम भी नहीं है मतलब 10वें दिन फ़िल्म ने 13 करोड़ 10 लाख रूपये कमाए पूरे इंडिया से सभी भाषाओं में तो ये अच्छा कलेक्शन आप कह सकते हैं.
तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने 8 करोड़ 25 लाख रूपये कमाए हिंदी भाषा में फ़िल्म ने कमाए 3 करोड़ 90 लाख रुपये, तमिल भाषा में फ़िल्म ने कमाये 40 लाख रूपये, कन्नड़ा भाषा में फ़िल्म ने कमाये 15 लाख रूपये और मलयालम भाषा में फ़िल्म का कलेक्शन रहा 4 लाख रूपये तो दसवें दिन फ़िल्म का कलेक्शन रहा 13 करोड़ 10 लाख रूपये तो फ़िल्म ने 10 दिनों में जो टोटल कमाई कर ली थी सभी भाषाओं में वो थी 255 करोड़ 70 लाख रूपये.
जी हाँ 10 दिनों की पूरी कमाई आपको बता रही हूँ सभी भाषाओं की पूरे इंडिया से 255 करोड़ 70 लाख रूपये तेलुगु भाषा में फ़िल्म ने 187 करोड़ 88 लाख रूपये कमा लिए थे हिंदी भाषा में फ़िल्म ने 57 करोड़ 37 लाख रूपये कमा लिए थे तमिल भाषा में फ़िल्म ने 5 करोड़ 65 लाख रूपये कमा लिए थे कन्नड़ा भाषा में फिल्म ने 2 करोड़ 15 लाख रूपये कमा लिए थे और मलयालम भाषा में फ़िल्म ने कमा लिए थे 1 करोड़ 65 लाख रूपये.
यह भी पढ़ें: गोविन्दा की बेटी को मुंबई पुलिस ने घेरा, परिवार को बड़ा झटका
तो इस तरह से फ़िल्म की जो 10 दिनों की टोटल कमाई थी वो 255 करोड़ 70 लाख रूपये थी तो वहीं फिल्म का जो इंडिया में जो ग्रॉस कलेक्शन था वो 307 करोड़ रूपये था ओवरसीज़ से फ़िल्म ने कमा लिए थे 145 करोड़ रूपये और कुल मिलाके पूरे वर्ल्ड में ये फ़िल्म 452 करोड़ रूपये अपने पहले 10 दिनों में कर चुकी थी जी हाँ 10 दिनों में फ़िल्म ने पूरे वर्ल्ड से 452 करोड़ रूपये कर लिए अब आज फ़िल्म का 11वां दिन है.
तो आज भी ये फ़िल्म कम से कम 5 करोड़ रूपये तो कमाएगी और 11 दिनों की जो टोटल कमाई है वो 260 करोड़ रूपये के आसपास इंडिया से नेट हो जाएगी तो वही फ़िल्म पूरे वर्ल्ड में लगभग 460 करोड़ रूपये के आसपास की कमाई कर रही है और ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है लेकिन आपको कैसी लगी ये फ़िल्म हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.