टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी अपने मुस्लिम पति के बच्चे की माँ बन गई है शादी के 2 साल बाद देवोलीना ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है देवोलीना ने अपने पति शाह नवाज शेख के साथ अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम किया है देवोलीना के बेटा हुआ है या बेटी, आइये आपको बताते हैं कुछ देर पहले देवोलीना ने अपने फैन्स के साथ एक गुड न्यूज शेयर की माँ बनने के बाद देवोलीना और शाहनवाज की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी की गुड न्यूज देते हुए लिखा है ‘हैलो वर्ल्ड अवर लिटिल एंजल बॉय इज हेयर’, देवोलीना ने 14 दिसंबर 2022 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड शाह नवाज शेख से कोर्ट मैरिज की थी शाहनवाज़ देवोलीना के जिम ट्रेनर थे देवोलीना ने अपनी शादी को बहुत प्राइवेट रखा था शादी के बाद देवोलीना को लोगों ने बहुत ताने दिए थे मुस्लिम से शादी करने पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई गई थी.
यहाँ तक कि उनके पति शाहनवाज के लुक्स पर भी लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए थे देवोलीना ने इन सबका डटकर सामना किया इस साल 15 अगस्त को देवोलीना ने अपने पति के साथ प्रेगनेंसी अनाउंस की उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी कई पिक्चर्स शेयर की देवोलीना के माँ बनते ही सोशल मीडिया पर स्टार्स और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं एक्टर पारस छाबड़ा से लेकर आरती सिंह ने देवोलीना की पोस्ट पर कमेंट किया है हमारी तरफ से भी देवोलीना को पहले बेबी की बहुत बहुत बधाई.