देवों के देव महादेव, जय श्री कृष्ण और चक्रवर्ती अशोक सम्राट के एक्टर योगेश महाजन का अचानक निधन हो गया है वो सिर्फ 44 साल के थे उनके घरवालों ने बयान जारी कर मौत की पुष्टि की है बताया जा रहा है कि योगेश को अपने सीरियल शिवशक्ति तप त्याग तांडव की शूटिंग के लिए सेट पर जाना था लेकिन वो वक्त पर नहीं पहुंचे उनकी वजह से शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी जिसके बाद क्रू और को ऐक्टर्स ने उन्हें कॉल किये जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया इस बात पर शक हुआ तो सभी उनके फ्लैट पर पहुँच गए.
जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला इसके बाद दरवाजा खोलकर सब अंदर घुसे तो वहाँ योगेश बेहोश पड़े हुए थे इसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से योगेश का निधन हुआ उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है हर कोई एक्टर के निधन पर शोक ज़ाहिर कर रहा है योगेश महाजन के यूं अचानक चले जाने से फैन्स और उनके चाहने वालों को भरोसा नहीं हो रहा.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
योगेश का हंसता खेलता परिवार था जिसे वो अपने पीछे छोड़ कर चले गए हैं सबसे ज्यादा बुरा हाल उनकी पत्नी और बेटे का हुआ हैं जिन्हें निधन की खबर पर भरोसा नहीं हो रहा है योगेश के निधन के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है योगेश शिवशक्ति तप त्याग ताडंव के अलावा अदालत, जय श्री कृष्णा, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और देवों के देव महादेव जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं इसके साथ ही योगेश ने मुंबई चे शहाणे और संसार ची माया जैसे मराठी सीरियल्स में भी काम किया है भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.