जिस चुप्पी के टूटने का इंतजार पूरा देश कर रहा था जिस शख्स को पूरा देश सुनना चाह रहा था आखिरकार उसने अपनी सिली जुबान खोल दी है भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री बर्मा ने जो कहा है उसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं धनश्री ने चहल की उस पोस्ट पर पलटवार किया है जो उन्होंने हाल ही में लिखी थी पिछले दो तीन दिनों से चहल और धनश्री के तलाक की खबरें हर तरफ छाई हुई है ज्यादातर लोग इस तलाक के लिए धनश्री को दोषी ठहरा रहे हैं.
अब इन आरोपों पर धनश्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किल रहे हैं जो बाद वास्तव में परेशान करने वाली है वो है बेसलेस आर्टिकल्स और नफरत फैलाने वाले ट्रोल्स जो मेरे चरित्र का हनन कर रहे हैं मैंने अपना नाम सालों तक कड़ी मेहनत करके कमाया है मेरी चुप्पी कमजोरी की निशानी नहीं है बल्कि ताकत की निशानी है जबकि ऑनलाइन नेगेटिविटी आसानी से फैलती है.
- ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने पे विरोध करने वाली हेमांगी सखी पे हुआ हमला
- संजय दत्त को इस फीमेल फैन ने दिए 72 करोड़ रुपये, मरने से पहले सारी सपत्ति की नाम!
- भारती सिंह ने महाकुंभ पर दिया विवादित बयान? ट्रोलर्स ने कहा- भड़काओ मत !
दूसरों का उत्थान करने के लिए साहस और दया की आवश्यकता होती है मैं अपने सच पर ध्यान केंद्रित करने और अपने मूल्यों को बनाए रखते हुए आगे बढ़ने का चुनाव करती हूँ सत्य बिना किसी आवश्यकता के ऊँचा खड़ा रहता है “ॐ नम: सिवाय”. धनश्री ने ये जवाब चहल को दिया है चहल ने 2 दिन पहले एक पोस्ट में लिखा था कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है आप अपनी जर्नी को जानते हैं आप अपना दर्द जानते है की आपने यहाँ तक पहुंचने के लिए क्या क्या किया है.
दुनिया जानती है कि आप मजबूती से खड़े हैं आपने अपने पिता और माँ को गौरवान्वित करने के लिए अपना खून पसीना बहाया है हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह मजबूती से खड़े रहो धनश्री के इस जवाब से ये तो साफ हो गया है कि अब उनका और चहल का कोई रिश्ता नहीं बचा है दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने उतर आए हैं घर की लड़ाई लोगों के सामने आ चुकी है अभी कई और राज़ खुलने बाकी है देखते है ये लड़ाई किस ओर जाती है.