धनश्री ने छोड़ा चहल का घर, तलाक से पहले उठाया बड़ा कदम, माँ के आंगन में लौट आई वापस, गले लगाकर बयां किया दर्द, जब कोई रिश्ता टूटता है तो उसका दर्द सिर्फ दो लोगों को नहीं होता तो परिवार भी उससे उतना ही प्रभावित होते हैं तलाक की खबरों के बीच कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपनी माँ के घर लौट आई हैं उन्होंने अपने क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल का घर छोड़ दिया है साल 2020 में शादी के बाद धनश्री और चहल ने अपनी दुनिया बसाई थी.
उस दुनिया में उनके अपने सपने थे अपनी खुशियां थीं अपने सुख थे अपने दुख थे दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामकर जिंदगी भर साथ रहने के कसमे वादे किए थे साथ रहकर घर का एक एक कोना सजाया था जब कलश गिराकर धनश्री ने अपने सपनों के महल में प्रवेश किया था तो कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उन्हें पिया का ये घर छोड़ना पड़ेगा धनश्री अपने माँ के आंगन में वापस लौट आई है लोग इस तलाक का दोष धनश्री के माथे पर मढ़ रहे हैं उन्हें बहुत भला बुरा कहा जा रहा है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
इन सबसे तंग होकर श्री माँ के आंचल से लिपट गयी है उनकी ये तस्वीरें और इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर दिख रही तसल्ली ये बताने को काफी है कि इस बुरे वक्त में उन्हें अपनी माँ का सहारा मिला है एक अकेली माँ ही हैं जो इस वक्त धनश्री का दुख समझ रही है पिछले दिनों धनश्री ने लोगों से तंग आकर एक पोस्ट में लिखा था धनश्री ने कहा था कि गुमनाम ट्रोल्स उनके कैरेक्टर पर हमला कर रहे हैं.
उनकी चुप्पी को उनकी कमजोरी न समझा जाए अब लगभग ये बात भी कन्फर्म हो चुकी है कि धनश्री और चहल हमेशा के लिए अलग हो चुके हैं कोर्ट में मामला पहुँच चुका है आपसी सहमति से दोनों तलाक लेने जा रहे हैं तलाक से पहले ही हंगामा काफी मच चुका है फिलहाल अब लोग चहल और धनश्री के उस बयान का इंतजार कर रहे हैं जब दोनों अपने तलाक का ऐलान करेंगे.