धनश्री और युजवेंद्र का तलाक, 4 साल बाद टूटी दोनों की शादी, कौन आया धनश्री और युजवेंद्र के बीच, क्या पैसा और शोहरत के लिए रचाई थी शादी, कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल एक दूसरे को तलाक देने जा रहे हैं इस बात पर अब मुहर भी लग चुकी है रिपोर्ट की मंजूरी के बाद दोनों अलग होने का ऐलान कर देंगे लेकिन आखिर धनश्री और युजवेंद्र के बीच ऐसा क्या हुआ जो दोनों की शादी महज 4 साल में टूट गई.
जब आप इसकी वजह सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे तनुश्री और युजवेंद्र की तलाक की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है जो जोड़ी हमेशा हंसते नाचते नजर आती थी वो आखिर अलग होने का फैसला कैसे ले सकती है की उन्हें डांस रिऐलिटी शो में सपोर्ट करने उनके शो तक पहुँच गए थे यूजी ने अपने क्रिकेटर दोस्तों से कहलवाकर धनश्री को वोट के लिए अपील तक कराई थी लेकिन अब कई लोगों का कहना है कि वो ये बात पहले से जानते थे कि धनश्री एक दिन युजवेंद्र को तलाक दे देंगी.
- बैडएस रविकुमार टोटल एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Badass Ravikumar Total Advance Booking Collection
- थंडेल एडवांस बुकिंग कलेक्शन, नागा चैतन्य | Thandel Advance Booking Collection
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 14
लोग कह रहे हैं कि शादीशुदा होने के बावजूद भी धनश्री अपनी दोस्ती का दायरा नहीं रखती थी कई लड़कों के साथ वो कुछ इस तरह से पोज दिया करती थी कभी वो श्रेयस अय्यर के साथ रील बनाती थी तो कभी किसी की बाँहों में बाहें डालकर फोटोस क्लिक कर आया करती थीं युजवेंद्र से शादी करने से पहले उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन शादी के बाद उनकी पॉप्युलैरिटी में बहुत बड़ा इजाफा हुआ.
कई यूजर्स ने धनश्री और युजवेंद्र के तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है एक शख्स ने एक्स पर लिखा है रील पर नाचने वाली लड़कियों से कभी शादी न करें या तो आप छपरी बन जाएंगे या तलाकशुदा हो जाएंगे दूसरे यूज़र ने लिखा कल्पना कीजिए कि आप किसी को अपने जाल में फंसाकर उससे शादी कर लेते हैं फिर उसे धोखा देते है फिर उससे तलाक ले लेते हैं और फिर उसकी आधी संपत्ति को ले लेते हैं खासकर तलाक कानून और आमतौर पर कानून आजकल पुरुष विरोधी हैं इन्हें बदला जाना चाहिए.
एक और यूज़र ने लिखा ये तो होना ही था आज नहीं तो कल पहले धनुश्री को कोई नहीं जानता था चहल का नाम लेकर फेम बनाया दूसरे से सेट हो गई होगी ज्यादातर लोग इस तलाक के लिए धनश्री को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं कईयों को लगता है की धनश्री का किसी और के साथ अफेयर है फिलहाल सच्चाई कोई नहीं जानता सबके अपने अपने तर्क हैं वेल आपको क्या लगता है इस तलाक के पीछे क्या वजह है अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.