आज हम बात करने जा रहे हैं धर्मेंद्र को लेकर देओल परिवार को लेकर जो इन दिनों खूब चर्चा का कारण बना हुआ है देओल परिवार की लाडली ईशा देओल अब जो है अलग हो चुकी है भरत तख्तानी से ये कहना भी गलत नहीं होगा की ये फैसला उनके लिए इतना आसान नहीं रहा होगा आपको जानकारी दे दें कि बताया जा रहा है कि 12 साल का खूबसूरत सा जो रिश्ता रहा वो पलभर में खत्म हो गया 12 साल इन दोनों ने एक दूसरे के साथ बिताए और फिर तमाम चीजें तमाम परेशानियां दोनों की जिंदगी में आ गई.
बुढ़ापे में रणधीर कपूर की संपत्ति का हुआ बंटवारा, बबिता का हुआ ऐसा हाल
एक का पजेसिवनेस बताया जा रहा है तो दूसरे का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा है अब ऐसे भी सवाल लगातार उठ रहे थे कि आखिरकार ईशा की कितनी संपत्ति पति भरत तख्तानी की तरफ से मिलेगी यानी कितनी एनिमनी उन्हें अपने पति भरत तख्तानी की तरफ से मिलेंगी जो तलाक के बाद एक पति जो है अपनी पत्नी को देता है उसका खर्चा उठाता है तो ऐसे में जहाँ पर दो बेटियों का जिम्मेदारी ईशा देओल पर है तो भरत तख्तानी की तरफ से कितने पैसे दिए जाएंगे खैर ये तो आने वाला वक्त बताएगा.
एक मंच पर सलमान ऐश्वर्या ने जमकर लगाएं ठूमके, सालों बाद फैंस हुऐ खुश
मगर एक बेहद ही करीबी सूत्र ने बताया है कि धर्मेंद्र ने अपनी बेटी ईशा देओल के लिए एक काफी बड़ा कदम उठाया है आज इस खबर के माध्यम से आप जानने वाले है कि आखिरकार पिता धर्मेंद्र ने जो हैं ईशा देओल के लिए क्या बड़ा कदम उठाया है और यकीन मानिएगा इसे आप जिसे जानकर आप भी धर्मेंद्र पर प्राउड फील करेंगे देओल परिवार इन दिनों खूब चर्चा का कारण बना हुआ है क्योंकि इस परिवार की लाडली बेटी ईशा देओल का घर तबाह हो गया है अब ऐसे में देओल परिवार को लेकर कई चीजें सामने आ रही है.
![Dharmendra transferred so much property to daughter Isha after divorce Dharmendra transferred so much property to daughter Isha after divorce](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/02/Dharmendra-transferred-so-much-property-to-daughter-Isha-after-divorce-300x171.jpg)
आपको बता दें कि ईशा देओल अब जो है भरत तख्तानी से अलग हो गई है कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार भरत तख्तानी से ईशा देओल को कितनी एलिमनी मिलेंगी ये भी पूछा जा रहा है तो वहीं इसी भी ये जब धर्मेंद्र ने बताया जा रहा है की बेटी ईशा देओल के नाम पर अपनी कुछ संपत्ति कर दी है जी हाँ इसकी जानकारी हम यहाँ पर आपको दे रहे हैं जो बेहद ही करीबी सूत्र से मिली है जहाँ कहा जा रहा है कि कुछ अपनी संपत्ति का हिस्सा या फिर कुछ एक प्रॉपर्टी धर्मेंद्र ने अपनी बेटी ईशा देओल के नाम कर दी है.
63 साल की उम्र में प्रकाश कौर ने उठाया बड़ा कदम, बुढ़ापे में सपंत्ति का किया बंटवारा
जिससे कही ना कही ईशा देओल जो है आगे चलके अपनी दोनों बेटियों की परवरिश भी अच्छे से कर पाए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल इतनी उम्र में काफी ठीक ठाक संपत्ति की मालकिन हैं अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री के नजरिये से देखा जाए तो हम उससे कह रहे हैं मगर अगर एक नॉर्मल इंसान के उसे देखा जाये तो अच्छी खासी संपत्ति की मालकिन वो खुद भी है मगर पिता धर्मेंद्र की तरफ से बताया जा रहा है की उन्हें अच्छी खासी जो है जो संपत्ति का बंटवारा हुआ है.
उसमें से कुछ जो संपत्ति है वो ईशा के नाम कर दी गयी है आइये आपको दे देते है कि पहले तो आपको ये बताते हैं कि धर्मेंद्र के पास कितनी नेटवर्थ उनकी इनकम है और किस तरह से धर्मेंद्र ने भी जो है बॉलीवुड में इतना समय दे दिया है आपको बता दें कि 300 से अधिक फिल्मों में वो काम कर चुके हैं और धर्मेंद्र की कुल संपत्ति और उनकी नेट वर्थ है 335 करोड़ के करीब वही गर्म धरम ढाबा के नाम से जहाँ रेस्टोरेंट चेन के वो मालिक हैं तो वहीं उनका खुद का स्टूडियो और लग्जरी गाड़ियों का लंबा काफिला है.
रोती हुई जया बच्चन को गले लगाकर बहू ऐश्वर्या ने जब निभाया अपना फ़र्ज़
धर्मेन्द्र ने समय के साथ खुद को ढालना सीखा है वो सोशल मीडिया पर सबसे ऐक्टिव सुपरस्टार्स में से एक है ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक उनकी खूब पॉपुलैरिटी है अक्सर उनकी लग्जरी लाइफ की झलक सोशल मीडिया पर आप सभी को देखने को मिलती है तो वही इस उम्र में भी वो अंडरवॉटर स्विमिंग करते हैं बताया जाता है कि धर्मेंद्र जो है खूब ऐक्टिव है और कहीं ना कहीं उनका एक फार्म हाउस भी बताया जाता है जो लोनावला में उनका फार्म हाउस है और 100 एकड़ में वो फैला हुआ है.
जिसकी कीमत ही करोड़ों में है आपको जानकारी दे दें की धर्मेंद्र महाराष्ट्र में 17 करोड़ रूपये से अधिक की कई संपत्ति के मालिक हैं उन्होंने राज्य में 48 लाख रुपए और 52 लाख रूपये से अधिक की कई जमीनें खरीदी हैं इसमें से कुछ खेती के लिए है तो कुछ गैर कृषि वही आगे रिसोर्ट और हॉस्पिटैलिटी बिज़नेस में उतरने की भी वो प्लानिंग कर रही है बताया जा रहा था कि साल 2015 में इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने लोनावला वाले फार्म हाउस के करीब 12 एकड़ जमीन पर रिसोर्ट बनाने के लिए एक रेस्टोरेंट कंपनी से करार भी लिया था.
आराध्या के लिए अभिषेक की खुली चेतावनी
धर्मेंद्र के पास लग्जरी गाड़ियों का काफिला हैं उनकी पहली बेशकीमती विंटेज फिल्टर कार आज भी उनके पास है इसके अलावा वो 85.74 लाख रूपये की सुपरलग्जरी रेड रोवर ईवोक 98.11 लाख की मर्सिडीज बेंज एस एल 500 और ऐसी ही दूसरी कई गाड़ियों के वो मालिक भी हैं आपको बता दें कि इतनी संपत्ति जहाँ पर धर्मेंद्र की बताई जा रही है और कहा जा रहा है की इतनी संपत्ति के धर्मेंद्र मालिक है 335 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं तो उसमें से कुछ जो है संपत्ति करोड़ों में ईशा देओल के नाम पर कर दी गयी है.
और कही ना कही हालांकि धर्मेंद्र की संपत्ति पर जो है तकरीबन 6 बच्चों का हिस्सा है और ऐसे में ईशा के अभी हालात जिस हिसाब से खराब हो चले हैं उनका रिश्ता टूट गया है तो इसको मद्दे नज़र रखते हुए कहा जा रहा है कि धर्मेंद्र की तरफ से उन्हें इतनी संपत्ति मिली है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
सलमान के प्यार में पहली बार बोली श्वेता बच्चन, भाभी ऐश्वर्या के उड़े होश