खूबसूरती के चक्कर में धड़क गर्ल जाह्नवी ने करवा ली दर्दनाक सर्जरी, 27 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने लिया कॉस्मेटिक ब्यूटी का सहारा, इंजेक्शन के निशान होने दे दिया है सबूत, तो ऐक्टर्स को दिए एक फैन्स हो गए हैरान, जी हाँ एक बार फिर कपूर खानदान की बेटी जान्हवी का नाम उस वजह से मीडिया हेड लाइन्स का हिस्सा बना है जिसकी वजह से उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है और वो है कॉस्मेटिक सर्जरी.
यह भी पढ़ें: पत्नी के निधन से बिखर गए मिथुन पहुंचे अस्पताल
जहाँ पहले ही कई बार ये दावे किए जा चुके हैं कि एक्ट्रेस ने करियर शुरू करने से पहले ही लिप और नोज सर्जरी करवाई थी तो अब हाल ही में एक बार फिर जाह्नवी के सर्जरी कराने की बातें बी टाउन से सामने आई है ऐसा दावा किया गया है कि जाह्नवी ने दर्दनाक कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है और ये दावे यूं ही नहीं बल्कि जाह्नवी की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद किए गए हैं दरअसल बॉलीवुड के बाद जाह्नवी ने हाल ही में तमिल सिनेमा में भी अपना डेब्यू किया है.
यह भी पढ़ें: निधन से चंद घंटे पहले मिथुन चक्रवर्ती की एक्स वाइफ हेलेना ल्यूक का वो आखिरी पोस्ट
वो भी फ़िल्म देवरा पार्ट वन के जरिये, फ़िल्म में जूनियर एनटीआर के साथ उनके डांस ने हर किसी को दीवाना भी बनाया तो फ़िल्म का गाना चोट मदले भी खूब वायरल हुआ और लोगों को इसमें जाह्नवी की परफॉरमेंस बहुत पसंद भी आई लेकिन अब इसी गाने भी जानवी के हाथ पर दिखी निशान उनकी सर्जरी की अटकलों को तेज कर दिया है एक इंटरनेट यूज़र ने गाने से जाह्नवी के डांस के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
![Did Jhanvi Kapoor undergo painful cosmetic surgery at the age of 27 The marks gave proof Did Jhanvi Kapoor undergo painful cosmetic surgery at the age of 27 The marks gave proof](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Did-Jhanvi-Kapoor-undergo-painful-cosmetic-surgery-at-the-age-of-27-The-marks-gave-proof-300x171.jpg)
जिसमें उनकी बांह पर लगे निशानों को दिखाया गया है और ये सवाल पूछा गया है की क्या ये निशान लिपोसक्शन के हैं तो इस पर लोगों ने अपने रिएक्शन्स भी दे डाले हैं एक ने लिखा है हर कोई जानता है कि उन्होंने ये कराया है यही वजह है कि उसने निशान छिपाने की जहमत नहीं उठाई तो एक ने कहा कि ये निशान लिपोसक्शन के नहीं है बल्कि ब्रेस्ट बढ़ने की है तो एक दूसरे ने लिखा हाँ ये लिपो का निशान है लिपो के निशान बिल्कुल ऐसे ही दिखते हैं.
यह भी पढ़ें: पटना के गुलाबी घाट पर पंचतत्व में विलीन होंगी शारदा सिन्हा, दुखद खबर
अब इन यूजर्स की मानें तो वाकई जाह्नवी ने सर्जरी करवाई तो यहाँ आपको ये बता दें कि लिपोसक्शन कम समय में फैट कम करने की टेक्नोलॉजी है इसमें शरीर के अलग अलग पार्ट से एक्स्ट्रा फैट को बाहर निकालकर शरीर को स्लिम बनाया जाता है इस सर्जरी में थाईस पेट गर्दन कंधों चेस्ट और कमर से फैट यानी की चर्बी निकाली जाती है तो जाह्नवी को लेकर यूं सर्जरी के बाद पहली बार सामने नहीं आई है.
आखिर नेता फैमिली के बेटे शिखर पहाड़िया संग अपनी लव लाइफ के साथ साथ एक्ट्रेस की प्लास्टिक सर्जरी को लेकर भी खूब चर्चा जो होती है जाह्नवी को जब इसी साल जुलाई के महीने में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न में देखा गया तो वहाँ एक डॉक्टर भी थे और ये कोई ऐसे वैसे डॉक्टर नहीं थे बल्कि कहा गया था कि उन्होंने ही एक्ट्रेस की राइनोप्लास्टी की है यानी की नाक की सर्जरी और जब डॉक्टर ने इस तरह के दावे को लेकर किए गए पोस्ट को सोशल मीडिया पर लाइक किया था.
यह भी पढ़ें: Oops मूमेंट की शिकार हुईं उर्वशी रौतेला, लोग बोले- ‘उन्हें नए…’
तब तो ये कन्फर्म मान लिया गया था कि जाह्नवी ने नोज सर्जरी करवाई है बहरहाल जाह्नवी ने तब और अब सर्जरी कराई या नहीं इसकी सच्चाई ऑफिसियल तरीके से सामने नहीं आई है लेकिन ये चर्चा साफ तौर पर ये दिखाती है कि जाह्नवी के शरीर को लेकर लोग हमेशा कुछ ना कुछ कयास जरूर लगाते हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.