क्या मलाइका ने कराया अरबाज का गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप, जॉर्जिया से अलग हुए अरबाज खान, इंटरव्यू में जॉर्जिया ने बयां किया दर्द, अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का रिश्ता टूट गया है दोनों ब्रेकअप करके हमेशा के लिए अलग हो गए हैं खुद जॉर्जिया ने इस बात की पुष्टि की है और ये भी कहा है कि वो ब्रेकअप के बाद अरबाज को काफी मिस करती हैं साल 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी टूट गई थी तलाक के बाद जहाँ मलाइका अर्जुन कपूर को डेट करने लगी तो अरबाज ने जॉर्जिया का हाथ थाम लिया.
अमिताभ बच्चन ने अपने परिवारिक झगड़े पर तोड़ी चुप्पी
दोनों लंबे समय तक रिलेशन में थे लेकिन पिछले दिनों अचानक मलाइका और अरबाज एक साथ वक्त बिताने लगे दोनों को डिनर पर एक साथ देखा गया इतना ही नहीं मलाइका और अरबाज को एक दूसरे को हक करते हुए स्पॉट किया गया खबरें तभी आने लगी थीं कि अरबाज और मलाइका की बढ़ती नजदीकियां कहीं उनके रिश्तों पर भारी न पड़ जाए हालांकि अर्जुन और मलाइका के रिश्ते पर तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन अरबाज और जॉर्जिया का रिश्ता ये सब नहीं झेल सका.
![Did Malaika make Arbaaz break up with girlfriend Georgia Andriani Did Malaika make Arbaaz break up with girlfriend Georgia Andriani](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/Did-Malaika-make-Arbaaz-break-up-with-girlfriend-Georgia-Andriani-300x171.jpg)
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉर्जिया ने कहा कि अब वो अरबाज के साथ नहीं है और ना ही खान परिवार की बहू बनने वाली है जब जॉर्जिया से पूछा गया कि क्या मलाइका अरोड़ा की वजह से अरबाज से अलग हुई है जिसके जवाब में जॉर्जिया ने साफ किया कि उनके और अरबाज के रिश्ते में मलाइका ने कभी कोई दखलंदाजी नहीं की जॉर्जिया ने कहा कि उनकी अरबाज की पसंद एक जैसी नहीं थी जिसमे उनका इंटरेस्ट होता उसमें अरबाज का नहीं था और यही चीज़ उनके रिश्ते के लिए ठीक नहीं रही.
ऐश्वर्या राय की बच्चन फॅमिली से राहे हो रही हैं अलग, जानें पूरी खबर
जॉर्जिया ने कहा कि मुझे अच्छा नहीं लगता था जब अरबाज मेरी पसंदीदा चीजों को पसंद नहीं करते थे जॉर्जिया ने कहा कि ब्रेकअप के बाद भी पर वो अरबाज को बहुत पसंद करती है हालाँकि अरबाज अब कभी उनके पास नहीं लौटेंगे ब्रेकअप के बाद जॉर्जिया ने अपने हिस्से का सच बयां कर दिया है अब देखना होगा की अरबाज इस पर कब अपनी चुप्पी तोड़ते हैं इस पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.