नंबर वन पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है दिलजीत शादीशुदा निकले हैं और उनका एक बेटा भी है दिलजीत की शादी की खबर ने पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है दिलजीत की पत्नी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है दिलजीत को अब तक मोस्ट हैंडसम बैचलर का टैग दिया जाता रहा है.
पत्नी श्वेता नही इनके साथ रहते है अमिताभ के अरबपति दामाद निखिल नंदा
लड़कियां उनकी दीवानी है दिलजीत दुनिया भर में इतना नाम कमा चुके हैं कि बड़े बड़े सिंगर्स उनके साथ कोलैब करने को बेताब रहते हैं 40 साल के हो चुके दिलजीत की पत्नी का नाम संदीप कौर है दोनों का एक बेटा भी है दिलजीत की वाइफ बेटे के साथ मैं अमेरिका में रहती हैं दिलजीत उन्हें मीडिया से और लोगों की नजरों से दूर रखना चाहते हैं.
अभिषेक बच्चन के इस पहल ने ऐश्वर्या, जया और अमिताभ का सिर गर्व से किया ऊँचा
करियर के शुरुआती फेस में दलजीत के एक गाने लक 28 पर जमकर विवाद हुआ था मामला इतना बढ़ गया था कि दिलजीत के घर के बाहर आंदोलन और नारे लगने लगे थे पुलिस ने जैसे तैसे मामले पर काबू पाया था ये सब देखकर दिलजीत की माँ बेहद घबरा गई थी दिलजीत भी काफी डर गए थे यही वजह थी कि वो अपने पूरे परिवार को लेकर भारत से बाहर चले गए.
![Diljeet Dosanjh Is Married With Sandeep Kaur And Father Of A Child Diljeet Dosanjh Is Married With Sandeep Kaur And Father Of A Child](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Diljeet-Dosanjh-Is-Married-With-Sandeep-Kaur-And-Father-Of-A-Child-300x171.jpeg)
और वहीं बस गए साल 2019 में आई फ़िल्म गुड न्यूज़ के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी ने दिलजीत के बच्चे को लेकर खुलासा कर दिया था लेकिन तब किसी का ध्यान इस पर नहीं गया था बातचीत के समय कियारा ने कहा था कि उन्हें छोड़कर यहाँ सभी के बच्चे हैं उस इंटरव्यू में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और कियारा आडवाणी मौजूद थे.
आलिया भट्ट पर सास नीतू कपूर ने कड़वा शब्द, टूटा परिवार तो ये बोलीं..
दिलजीत का नाम कई अंग्रेज सिंगर्स के साथ जुड़ चुका है ऐसे में फैन्स हैरान है कि दिलजीत की शादी की बात इतने दिनों तक कैसे छिपी रही फैन्स को भी यकीन नहीं हो रहा कि दिलजीत शादीशुदा है और एक बच्चे के बाप हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.