दिलजीत दोसांझ अभी अपना दिल-लुमिनाटी टूर कर रहे हैं इसके अंतर्गत उन्होंने दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में अपने शोज़ किये उनके शोज़ से ऐसे विडियोज वायरल हुए हैं जहाँ लोग जुगाड़ लगाकर उनके शोज़ देख रहे है कोई अपने होटेल की बालकनी से शो देख रहा था कोई ट्रक की छत पर चढ़ के उन्हें देख रहा था 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में उनका शो हुआ यहाँ से विडिओ वायरल हुए की लोग पेड़ पर चढ़कर दिलजीत का शो देख रहे थे.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 14
दिलजीत ने इसी शो के दौरान ये ऐलान किया कि अब वो इंडिया में शो नहीं करेंगे उन्होंने स्टेट से कहा था कि हमारे यहाँ लाइव शोज़ लायक इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है उनका ये बयान आग की तरह दौड़ा जिसके बाद दिलजीत ने सफाई हुई थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद सफाई में पेश किए गए ट्वीट को डिलीट कर दिया दिलजीत ने चंडीगढ़ वाले शो के दौरान कहा था अपने यहाँ पर लाइव शोज़ का कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है ये बहुत बड़ा रेवेन्यू है.
बहुत लोगों को इससे काम भी मिलता है इस पर प्लीज़ ध्यान दिया जाए मैं कोशिश करूँगा की अगली बार स्टेज सेंटर में हो ताकि आप सभी मेरे आस पास रह सके जब तक ये नहीं होता तब तक मैं इंडिया में शो नहीं करूँगा उसके बाद जब ये खबरें उड़ीं के दिलजीत कभी भी इंडिया में शो नहीं करेंगे तो दिलजीत एक न्यूज़ आर्टिकल को कोट करते हुए लिखा- ‘नहीं मैंने कहा था की चंडीगढ़ के वैल्यू में दिक्कत नहीं है तो जब तक वेन्यू नहीं मिल जाता.
तब तक चंडीगढ़ में अगला शो प्लान नहीं करूँगा बस इतनी सी बात है’ दिलजीत ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया दिलजीत का ये टूर बहुत सारे कारण की वजह से चर्चा में रहा हैदराबाद वाले शो से पहले तेलंगाना सरकार ने गानों के लिरिक्स में बदलाव करने को कहा था दिलजीत ने उस शो में स्टेज से कहा कि जब बाहर से कलाकार आते हैं तब किसी को दिक्कत नहीं होती लेकिन सारी रोक यहाँ के कलाकारों पर ही लगाई जाती थी.
दिलजीत के शोज़ पर तब भी सवाल उठे थे जब चंद मिनटों में सारे टिकट बुक हो गए थे दिलजीत ने इस पर कहा की वो 1 दिन में फेमस नहीं हुए हैं कई सालों से इसके लिए मेहनत कर रहे हैं बता दें कि दिल-लुमिनाटी टूर का अगला शो 19 दिसंबर को मुंबई में होने वाला है 29 दिसंबर को गुवाहाटी में एक बड़ा शो होने वाला है उसके बाद इस टूर का समापन किया जाए फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 13