दीपिका कक्कड़ भरे शो में फूट फूट कर रो पड़ीं टीवी पर 5 साल बाद कमबैक करने वाली दीपिका की आँखों में आंसू नदी की तरह बहने लगे दीपिका को देखकर सेट पर मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं दीपिका इस बात पर फट पड़ी है की शोएब इब्राहिम से शादी करने के बाद लोग उन्हें बहुत ट्रोल करने लगे हैं दीपिका के शो मास्टरशेफ सेलिब्रिटी में नजर आने वाली है इस बीच शो का पहला प्रोमो सामने आया है जिसके पहले एपिसोड में दीपिका खुद को रोक नहीं पाती और सबके सामने रो पड़ती है.
प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट को क्रीमी ब्रूनेटे टार्ट बनाने के लिए कहा जाता है दीपिका को इसमें काफी समय लगता है दीपिका दूसरी सभी कंटेस्टेंट से पीछे चल रही होती है लेकिन जब शैफ दीपिका की रेसिपी कोटरी करते हैं तो उनकी तारीफों के पुल बांधने लगते हैं जज विकास खन्ना और रणबीर बरार जैसे ही रेसिपी की तारीफ करते हैं दीपिका रोने लगती हैं उनके आंसू नहीं रुकते दीपिका को रोता हुआ देख फराह खान उनसे पूछती है की इतना रो क्यों रही हो? दीपिका.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
ये पूछते ही दीपिका और ज़ोर से रोने लगती है और फिर दिल की बात कहती हैं दीपिका कहती हैं “मैं आज उन्हें रिप्रेजेंट कर रही हूँ जिन्हें ये बोलकर दबाया जाता है की अरे किचन में खाना ही तो बनाना है हाँ मैं हूँ होम कुक”, दीपिका की ये बातें सभी को इमोशनल कर देती हैं बाकी कंटेस्टेंट की आँखों में भी आंसू आ जाते हैं इस पर फराह खान दीपिका को सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि जो लोग तुझे ट्रोल करते थे आज उन्हें जवाब मिल गया है दीपिका माँ बनने के बाद से एक्टिंग से ब्रेक पर हैं.
वो यूट्यूब पर लॉग बनाती है और उनका अपना क्लोदिंग ब्रैंड भी है दीपिका को लोग तब से ट्रोल करते हैं जब उन्होंने धर्म बदलकर शोएब इब्राहिम से शादी की थी लोगों को लगता है की शोएब से शादी करने से पहले दीपिका इन्डिपेन्डेन्ट और बो*ल्ड महिला थीं लेकिन शादी करने के बाद वो घरेलू बन गई शोएब उन पर दबाव डालते हैं उन्हें कंट्रोल करते हैं फ़िलहाल दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है आप क्या कहेंगे इस बात अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.