जब से अभिषेक बच्चन जलसा छोड़कर बाहर गए तब से जया बच्चन का इस तरह से श्वेता बच्चन को लेकर ये कहना कि उनकी बेटे से ज्यादा उनकी बेटी ताकत है इशारे करते हैं इन बातों की तरफ जया और अभिषेक के रिश्ते में कहीं ना कहीं दूरियां आ गयी है वजह ऐश्वर्या हो अराध्या हो या फिर अभिषेक हो या फिर जया हो वजह चाहे जो भी हो लेकिन जब से माँ बेटे अलग हुए है जब से छत बंट गया है.
शादी के बाद पहली बार ऐश्वर्या ने दिया सलमान ख़ान का साथ
जब से घर बंट गया है तब से ही जया के लिए उनकी बेटी श्वेता ज्यादा प्रिय हो गई है वैसे जया ने अपनी नातिन नव्या के शो ह्वॉट द हेल नव्या के सीज़न के कुछ लेटेस्ट एपिसोड्स में ये बात की बच्चन परिवार को लेकर कि उनके घर में उनके बेस्ट फ्रेंड उनके पति है इसके बाद अपनी बेटी श्वेता को अपनी ताकत बताया था.
![Duriya came between mother and son, Jaya Bachchan praised Shweta not Abhishek Duriya came between mother and son, Jaya Bachchan praised Shweta not Abhishek](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Duriya-came-between-mother-and-son-Jaya-Bachchan-praised-Shweta-not-Abhishek-300x171.jpg)
अभिषेक से ज्यादा श्वेता की तारीफ की अभिषेक नहीं बेटे नहीं बल्कि बेटी उनकी ताकत है और उनकी पति ही उनके बेस्ट फ्रेंड है ये कहकर जया ने अपनी लाइफ में किसको कितना इम्पोर्टेंस दे रखा है ये भी साबित कर दिया है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बहू ऐश्वर्या की इस आदत से नफ़रत करते है अमिताभ