टीवी क्वीन एकता कपूर ने खटिया खड़ी कर दी है एकता का पारा इतना चढ़ गया है कि अब उन्होंने ऐक्टर्स को कड़ी फटकार लगा दी है इन दिनों एकता कपूर के सीरियल में काम करने वाले कई ऐक्टर्स इंटरव्यू में खुलासे कर रहे हैं इस बात से एकता की मीडिया में बहुत किरकिरी हो रही है अब मामला इतना बढ़ गया है कि खुद एकता ने सामने आकर ऐसे एक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई है एक तरह के संग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है.
जिसमें लिखा हुआ है ‘मेरे शो के बारे में इंटरव्यू देने वाले अनप्रोफेशनल ऐक्टर्स को चुप हो जाना चाहिए झूठी जानकारी और गलत कहानियाँ, ये सिर्फ तब तक चल सकता है जब तक मैं नहीं बोल रही लेकिन चुप्पी की भी एक सीमा होती है’. दरअसल हाल ही में एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं के ऐक्टर राम कपूर ने एक इंटरव्यू दिया उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि कैसे एकता ने उनसे और साक्षी तंवर से 17 मिनट लंबा इंटीमेट सीन कराया.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- मेरे हस्बैंड की बीवी मूवी रिव्यू, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह | Mere Husband Ki Biwi Movie Review
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
और इस सीन की वजह से बहुत बड़ा बवाल खड़ा हो गया इसके लिए राम कपूर को माफी भी मांगनी पड़ी राम कपूर ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई इंटरव्यू में राम ने लिखा मुझे नहीं एकता कपूर को सॉरी बोलना पड़ा था एकता ने वो सीन लिखा था मैंने उससे पूछा जरूर था कि क्या तुम श्योर हों क्योंकि हम पहले थे जो टीवी पर उस सीन को फ़िल्माने जा रहे थे सीरियल्स को तीन जेनरेशन मिलकर देखती है.
दादा पिता माँ बच्चे सब देखते हैं लेकिन एकता बहुत श्योर थी कि करना है तो मैंने पहले अपनी पत्नी से परमिशन ली उसने कहा की कोई दिक्कत नहीं है फिर मैंने साक्षी से कहा कि अगर तुम्हे दिक्कत है तो बताओ मैं एकता को हैंडल कर लूँगा उससे भी कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन साक्षी के पिता ने मुझे कॉल किया वो मुझसे बोले की राम तू है तो मुझे भरोसा है साक्षी ने मुझ पर भरोसा जताया था तो हमने वो सीन किया.
जो कि दो रातों तक उस सीन को शूट किया गया था उसके बाद जो हुआ एकता ने सम्भाला राम कपूर के इस खुलासे से एकता काफी नाराज हो गई है एकता कपूर का ये शो साल 2011 से शुरू होकर साल 2014 तक चला और बहुत बड़ा सुपरहिट रहा लेकिन इसके एक सीन ने हंगामा खड़ा कर दिया एकता नहीं चाहती थी इसके पीछे की कहानी सामने आए और इसका दोषी उन्हें बना दिया जाए लेकिन राम ने ऐसा कर दिया इस बात से एकता काफी भड़की हुई है.