हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टैनकोविक ने ग्लैमर की दुनिया में वापसी कर ली है वो हाल ही में अपने गाने में नजर आईं और फिर उन्हें बिग बॉस ओटीटी टू विनर एल्विश यादव के साथ देखा गया इसके बाद दोनों की किरकिरी होने लगी यादव के साथ एक इन्सटाग्राम रील शेयर करके सबका ध्यान खींचा रील वायरल हो गई है और बाद में उन्हें यूट्यूबर के साथ मुंबई एअरपोर्ट पर देखा गया.
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीक़ी के निधन के तुरंत बाद सलमान के घर को पुलिस ने घेरा
उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया नताशा और एल्विश दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा के बीच आखिरकार यूट्यूबर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है एल्विश यादव ने ट्रोलिंग का जवाब देते हुए ट्वीट किया ट्वीट में बताया की ट्रोलिंग का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उन्होंने और नताशा ने एक म्यूजिक विडीओ साथ में शूट किया है बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर ने लिखा और फ्री में इतनी पीआर भी करवाते है.
![Elvish Yadav speaks on affair with Hardik Pandya's wife Natasa Stankovic Elvish Yadav speaks on affair with Hardik Pandya's wife Natasa Stankovic](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Elvish-Yadav-speaks-on-affair-with-Hardik-Pandyas-wife-Natasa-Stankovic-300x171.jpg)
ये अभी भी स्पष्ट नहीं है कि नताशा और एक साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करने जा रहे हैं या नहीं वायरल वीडियो में दोनों को समंदर के किनारे रोमैंस करते हुए टहलते हुए देखा गया है मॉडल और एक्ट्रेस नताशा ने गाने तेरे बनकर को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर्सनैलिटी के साथ मिलकर काम किया हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद ये गाना उनका पहला प्रोजेक्ट है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए इस एप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: निधन के दूसरे दिन बाबा सिद्दीक़ी के अरबों की दौलत आई सामने