कंगना रनौत की कई दिनों से अटकी फ़िल्म एमर्जेंसी फाइनली 17 जनवरी को देशभर में रिलीज हुई पंजाब के कुछ हिस्सों में इसे रिलीज नहीं होने दिया गया, मगर ऑल ओवर इंडिया में फ़िल्म के करीब 2500 शो चलाए गए इसके बावजूद कंगना की ये फ़िल्म उनके करियर की तीसरी सबसे कम ओपनिंग पाने वाली फ़िल्म बन गई है जिस हिसाब से पिक्चर का हाइप बना था इसे लेकर चारों तरफ चर्चा थी उस हिसाब से फ़िल्म का कलेक्शन बहुत ज्यादा कम रहा पिक्चर 5,00,00,000 की ओपनिंग नहीं ले सकी.
ट्रैक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इमर्जेन्सी ने पहले दिन देश भर में सिर्फ 2.4 करोड़ रूपये कमाए हैं कंगना की पिछली फ़िल्में धाकड़, थलाइवी और तेजस के बाद एमर्जेंसी उनके कैरिअर की सबसे कम ओपनिंग पाने वाली फ़िल्म बन गई है 2023 में आई उनकी फ़िल्म तेजस की बात करें तो इसने पहले दिन 1 करोड़ 02 लाख रूपये की ओपनिंग ली थी वहीं साल 2022 में पहले दिन 55 लाख रूपये कमाए थे और 2021 में आई थलाई वी ने तो मात्र ₹32,00,000 की ओपनिंग ली थी.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- सिकंदर सॉन्ग गुलाब अपडेट, सलमान खान, रश्मिका मंदाना | Sikandar Song Gulaab Update
- बॉर्डर 2 टीज़र ट्रेलर अपडेट, सनी देओल | Border 2 Teaser Trailer Update
कंगना का पिछले कुछ साल कैरिअर के हिसाब से ठीक नहीं रहा है उनकी फ़िल्में लगातार फ्लॉप हो रही है एमर्जेंसी के साथ भी कुछ ऐसा ही दिखता नजर आ रहा है पिक्चर का वर्ड ऑफ माउथ कुछ खास नहीं है देश के एक हिस्से में इसे बैन करने की मांग चल रही है ऐसे में वीकेंड पर भी इसका बहुत अच्छा कलेक्शन करना संभव नहीं दिख रहा है वैसे कंगना खुद इस फ़िल्म को लेकर बयान दे चुकी हैं एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था इमर्जेन्सी बनाकर गलती कर दी.
इस फ़िल्म को रिलीज करवाने के लिए उन्होंने इतने पापड़ बेलने पड़े कि अब वह आगे कभी कोई पॉलिटिकल फ़िल्म बनाने के बारे में नहीं सोचेंगे इमर्जेन्सी को कंगना ने डायरेक्ट भी किया है और प्रोड्यूस भी, फ़िल्म में इंदिरा गाँधी का लीड रोल भी कंगना ने खुद ही निभाया है वैसे कंगना के करियर की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन भी किये हैं जैसे क्रिश थ्री इसका लाइफटाइम कलेक्शन 231 करोड़ 79 लाख रूपये है.
हालांकि इसे खालिस कंगना की फ़िल्म कहना सही नहीं होगा ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा भी इस फ़िल्म के चलने का एक बड़ा कारण थे मगर तनु वेड्स मन्नू रिटर्न्स मणिकर्णिका और क्वीन जैसी फ़िल्में कंगना की कही जा सकती है जिनका कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रहा बाकी अब देखना होगा कि इमर्जेन्सी फ़िल्म वीकेंड पर कैसा करती है अगर आपने फ़िल्म देख ली है तो आपको फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.