कंगना रनौत की फ़िल्म एमर्जेंसी आज देशभर में रिलीज हुई मगर पंजाब ने इस फ़िल्म को रिलीज करने से मना कर दिया, राज्य के सभी थिएटर मालिको ने इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म के खिलाफ़ एक बड़ा निर्णय लिया है वो पंजाब के किसी भी सिनेमाघर में इस फ़िल्म को नहीं रिलीज करेंगे वैसे ये सिनेमा मालिकों का अपना निर्णय है प्रशासन की तरफ से इस फ़िल्म को बैन करने का कोई ऑर्डर नहीं दिया गया है मगर पंजाब के थिएटर मालिकों का मानना है कि एमर्जेंसी में सिक्खों की छवि को खराब तरीके से दिखाया गया है.
इसलिए इसी के विरोध में वो पूरे पंजाब में कहीं रिलीज नहीं करेंगे न्यूज 18 के मुताबिक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रेसिडेंट हरजिंदर सिंह धामी ने इसी मामले में पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान को एक चिट्ठी भी लिखी है साथ ही फ़िल्म को पंजाब में बैन करने की मांग की है कमिटी की तरफ से इसी विषय पर एक बयान जारी किया गया जिसमें लिखा है- “इस प्रोटेस्ट के साथ ही हमने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को एक लेटर लिखा है जिसमे लिखा गया है कि फ़िल्म को पंजाब में ना चलने दिया जाए क्योंकि पिक्चर में सिखों की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है.
- दृश्यम 3 आधिकारिक टीज़र अपडेट, अजय देवगन | Drishyam 3 Official Teaser Update
- सिकंदर सॉन्ग गुलाब अपडेट, सलमान खान, रश्मिका मंदाना | Sikandar Song Gulaab Update
- बॉर्डर 2 टीज़र ट्रेलर अपडेट, सनी देओल | Border 2 Teaser Trailer Update
हमने मांग की है कि फ़िल्म को पंजाब में बैन कर दिया जाए मगर ये बड़े दुख की बात है कि पंजाब सरकार की तरफ से इस पर अभी तक कोई ऐक्शन नहीं लिया गया है अगर ये फ़िल्म 17 जनवरी को रिलीज हो गयी तो हम सभी सिख से खफा हो जाएंगे”, इसी खत में आगे लिखा गया है कि “अगर पंजाब सरकार की तरफ से इस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया गया तो वो इसके खिलाफ़ भी आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा” अब पंजाब के थिएटर मालिको ने उसे वहाँ से रिलीज करने से मना कर दिया, देखना होगा कि इस प्रोटेस्ट का क्या समाधान निकलता है.
क्या मेकर्स की तरफ से पंजाब के थिएटर मालिक को कैसे कन्विंस किया जाता है वैसे पंजाब के कई मल्टीप्लेक्स के बाहर आंदोलन चालू है एसजीपीसी के सदस्य राज्य में फ़िल्म पर बैन लगाने के लिए सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं कई जगह तो इन्हें संभालने के लिए पुलिस भी तैनात की गई है कड़े विरोध के चलते पंजाब में इसके कई शोज़ भी रद्द कर दिए गए खैर कंगना की ये फ़िल्म पिछले साल से ही ऐसे कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रही है पिछले साल हुए चुनाव से पहले इसे रिलीज करने से रोका गया.
फिर सेंसर बोर्ड ने बहुत दिनों तक इसमें कॉमेंट्स और चेंजेस बताकर इस फ़िल्म को सर्टिफिकेट देने में देर की, अब बड़े समय बाद ही पिक्चर थिएटर्स में आई है मगर इसका विरोध अभी भी जारी है कंगना ने इस फ़िल्म में ना सिर्फ इंदिरा गाँधी की भूमिका निभाई है बल्कि इस पिक्चर को डायरेक्ट भी उन्होंने ही किया है कहानी उन 21 महीनों की है जब देश में इमर्जेन्सी लगी थी मूवी में अनुपम खेर, जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे ऐक्टर्स भी हैं वैसे फ़िल्म आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं.