48 साल खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर, पति से 47 की उम्र में हुआ डिवोर्स, तलाक के बाद सिंगल मदर जी रही है जिंदगी, लगा था एक्स बॉयफ्रेंड का घर तोड़ने का आरोप खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर ईशा कोप्पिकर आज यानी 19 सितंबर को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं ईशा कोप्पिकर बिग बॉस सीज़न 18 को लेकर चर्चा में हैं बता दें कि 1 साल पहले ही ईशा का उनके पति टिम्मी नारंग तलाक हुआ है.
यह भी पढ़ें: दुबई में छा गई ऐश्वर्या तो ससुर अमिताभ ने लुटाया बहु पर प्यार
ईशा की निजी जिन्दगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही है एक जिम में उनकी मुलाकात बिज़नेस मैन टिम्मी नारंग से हुई थी जान पहचान से शुरू हुआ ये सिलसिला धीरे धीरे प्यार तक जा पहुंचा और फिर दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली ईशा और टिम्मी ने मुंबई के जुहू स्थित इस्कान मंदिर में शादी की जो की महाराष्ट्र नीती विवाद से हुई थी शादी के बाद ईशा पति के साथ महल जैसे घर में रहती थी लग्जरी लाइफ जीती थी खूब विदेश यात्रा करती थी कपल की एक बेटी भी है.
यह भी पढ़ें: करीना के बेटे तैमूर का ये सवाल सुनकर पैरो तले ज़मीन खिसक जाएगी
लेकिन 14 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद 1 दिन पता चला कि ईशा कोप्पिकर पति टिम्मी नारंग से अलग हो रही है साल 2023 में ही यह खबर आई कि ईशा कोपिकर ने अपनी 9 साल की बेटी रियाना के साथ पति का घर छोड़ दिया है अब ईशा अपनी बेटी के साथ अलग घर में रहती हैं उनकी बेटी 10 साल की हो चुकी है ईशा अपनी लाइफ में खुश हैं और एक बार फिर से अपना करियर रिवाइव करने की कोशिश में हैं खबर है कि एक्ट्रेस बिग बॉस के तीन में नजर आ सकती है.
![Esha Koppikar is living such a life after divorce Esha Koppikar is living such a life after divorce](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Esha-Koppikar-is-living-such-a-life-after-divorce-300x171.jpg)
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की थी उन्होंने कहा था जबरन बनाया गया रिश्ता हमेशा खराब होता है रिश्ता टूटना हमेशा दर्दनाक रहा है लेकिन किसी रिश्ते में जबरदस्ती बंधना उससे भी ज्यादा दर्दनाक होता है अगर मुझे किसी ने कहा या अगर मुझे किसी के ऐक्शन से फील हुआ तो बोलने की भी जरूरत नहीं मुझे लगता है शादी दो आत्माओं का मिलन है क्योंकि आप साथ साथ बड़े होते हैं.
यह भी पढ़ें: सालों बाद रेखा की याद में गाना गाते अमिताभ बच्चन हुए भावुक
साथ साथ आगे बढ़ते हैं ईशा कोप्पिकर का नाम कभी बॉलीवुड एक्टर इंदर कुमार से भी जुड़ा था दोनों के रिश्ते की चर्चा कई सालों तक हुई लेकिन रिश्ते में अनबन होने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया ब्रेकअप के बाद दोनों की जिंदगी आगे बढ़ गईं लेकिन उनके दिलों के तार फिर भी जुड़े रहे ईशा कोप्पिकर से अलग होने के बाद इंदर कुमार ने शादी तो कर ली लेकिन फिर भी वो एक्ट्रेस से मिलते जुलते रहे.
ऐक्टर की पहली पत्नी सोनल ने एक इंटरव्यू में उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया था इंदर कुमार की एक्स वाइफ सोनल ने ईशा को अपने तलाक की वजह बताते हुए कहा था कि उनके पति एक्ट्रेस के प्यार में इस कदर डूबे थे कि उन्होंने प्रेग्नन्सी में ही उन्हें तलाक दे दिया था ईशा कोप्पिकर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में फ़िल्म फिज़ा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा की ये अभिनेत्री है बच्चन परिवार के तीन सदस्यों की माँ
11 साल के फिल्मी करियर में उनकी करीब 20 फ़िल्में फ्लॉप रहीं थीं ईशा ने आइटम गर्ल के तौर पर अपनी पहचान बनाई उनके खल्लास और इश्क समुन्दर जैसे आइटम डांस बहुत पसंद किए गए खल्लास गाना तो इतना हिट हुआ कि एक्ट्रेस को अब तक लोग खल्लास गर्ल ही बुलाते है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.