ऐश्वर्या अभिषेक के तलाक को लेकर सबसे ज्यादा अफवाहें उड़ीं है सबसे ज्यादा अगर कोई बात ट्रॉलर्स के बीच ऐश्वर्या को लेकर हुई है तो सबसे ज्यादा ऐश्वर्या को वचन परिवार से झगड़े को लेकर अफवाहें उड़ी हैं बच्चन परिवार से ऐश्वर्या के अलग होने को लेकर अफवाहें उड़ाई गई है कि ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार को छोड़ दिया है जया अमिताभ ऐश्वर्या हो गई है अलग.
58 की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां हुई प्रेगनेंट, किसके बच्चे की मां बनेगी सिद्धू की मां
जलसा छोड़ चुकी हैं तरह तरह की अब तक ट्रोलर्स ने ट्विट किये और ट्रोल किया बच्चन फैमिली को लेकिन एक शब्द नहीं कहा ऐश्वर्या इतने महीनों में ऐश्वर्या को जिस बुरी तरीके से ट्रोल किया गया जिस बुरी तरीके से उनकी बेटी के बारे में कहा गया जितनी बुरी तरीके से बच्चन परिवार की आलीशान घर के खिलाफ़ आवाज उठी है.
नशे में धुत ऐश्वर्या दीपिका संग झूमती आई नज़र, उड़ा बच्चन परिवार का मज़ाक
इसके बावजूद देखा जाए तो सबसे ज्यादा ऐश्वर्या ही चुप रही है और इसलिए जया इस बार गुस्साई है अपनी बहू पर उनकी चुप्पी पर और उन्होंने जो कहा है आपको बता दें ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा इन लोगों की अपनी पहचान नहीं है ये लोग बहुत ही कड़वे लोग है अगर आपके पास हिम्मत है.
![Even Aishwarya-Abhishek's divorce and fight, Jaya's open warning on revelations Even Aishwarya-Abhishek's divorce and fight, Jaya's open warning on revelations](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Even-Aishwarya-Abhisheks-divorce-and-fight-Jayas-open-warning-on-revelations-300x171.jpg)
तो एक्चुअल इशूज पर कमेन्ट करें और अपना चेहरा दिखायें ये कहकर जया बुरी तरीके से ट्रोलर्स पर भड़क गईं फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ससुर अमिताभ की तारीफ़ में क्या बोली ऐश्वर्या राय बच्चन