अनिल शर्मा फिल्म मेकर हैं ऐक्टर से क्या डाइलॉग बुलवाना है ये उनके हाथ में है लेकिन लगता है अनिल शर्मा की गदर फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल वो डायलॉग बोलती है जो वो खुद बोलना चाहती है ना की वो डायलॉग बोलती है जो अनिल शर्मा उनसे बुलवाना चाहते हैं अनिल शर्मा और अमीषा पटेल की नोकझोंक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है आज अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल के गदर २ में छोटे रोल को लेकर कॉमेन्ट करके कहा था कि अमीषा सास का रोल नहीं करना चाहती थी इसीलिए उनका रोल गदर 2 में छोटा था.
अब इसका जवाब अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा को दिया है और अमीषा पटेल ने ऐसी बात कही है जिससे कहीं ना कहीं डाइरेक्टर चिड़ जाए अनिल शर्मा हालांकि जब भी अमीषा के बारे में बात करते हैं तो बहुत नपे तुले तरीके से करते हैं वो डिप्लोमैटिक होने की कोशिश करते है नॉन कॉन्ट्रोवर्शियल बात कहते हैं लेकिन अमीषा पटेल ने तो एक नई छेड़ दी है अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा के इस इंटरव्यू का जवाब देते हुए कहा “डिअर अनिल शर्मा जी एक फ़िल्म की कहानी है कोई रियल लाइफ की कहानी नहीं है.
यही कारण है की ऑन स्क्रीन मुझे क्या करना है मुझे क्या नहीं करना है ये मेरा ओपिनियन है और उसमें मैं अपना पक्ष रख सकती हूँ मैं आपकी बहुत कद्र करती हूँ लेकिन लिख के ले लो की चाहे गदर हो या कोई और फिल्मों मैं सास का रोल तो कभी नहीं निभाऊंगी चाहे कोई मुझे 100 करोड़ रूपये ही क्यों ना दे दें कुछ इस तरह से अमीषा पटेल ने जवाब दिया है अनिल शर्मा को, अमीषा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर चुटकी ले रहे हैं और कह रहे है की अनिल शर्मा ने ये एक नए झगड़े को इनविटेशन दे दिया है स्टेटमेंट देकर.