आज हम बात करने वाले हैं सपा सांसद और बॉलीवुड की एक्ट्रेस जया बच्चन को लेकर जया बच्चन को रीसेंट्ली अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी के तीसरे दिन समारोह का हिस्सा बनते हुए देखा गया जया हस्बैंड अमिताभ अपने नाती अगस्त्य और बेटी श्वेता को लेकर एक कार में स्पॉट की गईं पहले कलिंगा एअरपोर्ट पर.
विदेशों से आए मेहमानों को अंबानी परिवार ने दिए कीमती तोहफ़े
और इसके बाद जया बच्चन को जामनगर में धूमधाम के साथ साथ तैयार होते हुए स्पॉट किया गया अंबानी रेसिडेंस जाते हुए जया हमेशा रूखे व्यवहार के लिए जानी जाती है अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से ट्रोलर्स का शिकार होती है लेकिन इस बार जया बच्चन ने ट्रोलर्स मुंह के होश उड़ाए तोड़ जवाब दिया जया जो इंटरव्यू में कह चुकी हैं ट्रोलर्स कुछ भी करे.
अंबानी पार्टी में जीता आराध्या ने सबका दिल, मां ऐश्वर्या से भी ज्यादा खूबसूरत आई नज़र
मुझे फर्क नहीं पड़ता वहीं जया बच्चन ने मीडिया के सामने आकर स्माइल किया है कहीं ना कहीं जया को फर्क पड़ता है कि उनकी इमेज खराब होती है उनके एग्रेसिव नेचर की वजह से तभी जो मीडिया के सामने इतने समय बाद जया को पेपराजीज के फोटोस क्लिक करने के आदत से ज़रा भी परेशानी नहीं थी जया ने मीडिया के सामने जो बर्ताव किया.
मुकेश अंबानी की फैमिली के सामने जो बर्ताव किया जिस तरह से जया अपने परिवार के बीच मुकेश अंबानी के परिवार के बीच नजर आईं उनका ये रवैया वाकई पसंद आया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अंबानी परिवार ने आराध्या बच्चन को दिया ये ख़ास तोहफ़ा