अपने लाडले बेटे अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में सबसे ज्यादा मस्त होकर दिल खोलकर अगर किसी ने डांस किया तो वो है नीता अंबानी के साथ साथ उनके पति और रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओनर दुनियाभर में रईसों की गिनती में टॉप में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी जी हाँ एशिया के नंबर वन बिजनेसमैन मुकेश अंबानी जो भारत देश के सबसे बड़े अमीर शख्सियत हैं.
क्या ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हिना खान से शादी करेंगे रॉकी जायसवाल?
उनके डांस को देखने के लिए बॉलीवुड की भीड़ वहाँ लगी थी सभी लोग वही देख रहे थे की मुकेश का डांस कैसा होगा मुकेश अंबानी ने रॉयल अंदाज में की स्टेज पर एंट्री बेटे के संगीत में और बॉलीवुड के जाने पर वो थिरकते नजर आए जी हाँ ओम शांति ओम ये जो टाइटल सॉन्ग हैं शाहरुख की फ़िल्म का इस गाने पर मुकेश अंबानी ने किया डांस और एनर्जेटिक उनका ये परफॉरमेंस इस उम्र में लोगों को काफी पसंद आया.
![Everyone was stunned to see billionaire Mukesh Ambani's dance with his daughters-in-law Everyone was stunned to see billionaire Mukesh Ambani's dance with his daughters-in-law](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Everyone-was-stunned-to-see-billionaire-Mukesh-Ambanis-dance-with-his-daughters-in-law-300x169.jpg)
बहुएं भी थी मुकेश अंबानी के साथ इस मौके पर शामिल बहू बेटी दोनों के साथ राधिका मर्चेंट होने वाली बहू के साथ बड़ी बहू श्लोका के साथ बेटी ईशा के साथ मुकेश ने किया डांस फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अंबानी परिवार ने राखी को गिफ्ट किया करोड़ों की हीरे की अंगूठी