अपने पिता अमिताभ बच्चन को लेकर अक्सर अभिषेक बच्चन कमेंट्स करते हैं खासकर उनके साथ मजाक किया भी नजर आते हैं भइयू कहते हैं अपने बेटे अभिषेक को अमिताभ बेटे से ज्यादा भइयू कहकर उन्हें पुकारते है तो अभिषेक भी अपने पिता के साथ जमकर मस्तियां करते हैं रीसेंटली उनके पोस्ट को लेकर भी उनका रिऐक्शन खुलकर सामने आया जैसा की आप जानते ही हैं.
आराध्या बच्चन को मुकेश अंबानी ने दिया खास तोहफ़ा
मांझी मुंबई के ओनर है महानायक अमिताभ बच्चन और सभी को पता है कि उन्हें क्रिकेट में कितने ज्यादा दिलचस्पी है इसे फील्ड में दोनों पिता और बेटे को एक साथ स्पॉट किया गया खैर यहाँ हम आपको बता दें अभिषेक ने अमिताभ की मांझी मुंबई के लिए चियर लीडर बनने के अलावा एक और काम किया है जी हाँ अमिताभ ने जब पोस्ट डाला ऑफ द गेम कैप्शन के बाद आइएसपीएल मांझी मुंबई जो उनकी टीम है.
अराध्या ने बोला सलमान को “पापा”, ऐश्वर्या संग बच्चन परिवार हुआ हैरान
जिन्होंने कोलकाता को बीट किया इसे लेकर अमिताभ काफी खुश हुए जिस पर अभिषेक ने कमेंट किया और कहा ना नाइस कैप वंडर वेयर यू गॉट इट फ्रॉम जब अभिषेक ने अमिताभ के कैंप पर कमेंट किया तो अमिताभ ने कहा कि यू यानी की अभिषेक अपनी ही तारीफ अपने पिता से करवाना चाहते थे ये देखकर नव्या नवेली ने खासतौर पर हार्ट इमोजी भेजा और इसी तरह से सेलेब्रिटीज ने भी रिएक्शन्स दिए हैं.
![Everyone was stunned to see this attitude of Abhishek Bachchan with father Amitabh Everyone was stunned to see this attitude of Abhishek Bachchan with father Amitabh](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Everyone-was-stunned-to-see-this-attitude-of-Abhishek-Bachchan-with-father-Amitabh-300x171.jpg)
तो आप समझ सकते हैं वाकई में पिता बेटे के बीच किस तरह का बॉन्ड हैं अमिताभ अभिषेक कन्वर्सेशन भी करते नजर आए थे काफी ज्यादा ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक दूसरे से वार्तालाप करते हुए इनके बीच के बॉन्ड स्पेशली खुलकर सामने आए एक बार फिर से पिता बेटे को साथ देखकर लोग खुश हुए खासकर वो जिनका कहना था कि अभिषेक ने अमिताभ का घर छोड़ दिया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन को अंबानी परिवार का आलीशान तोहफ़ा
वो ऐश्वर्या के साथ सेपरेट रहते हैं क्योंकि अंबानी परिवार के इवेंट में अमिताभ के साथ नहीं पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ ही अभिषेक ज्यादा समय गुजार रहे थे फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अंबानी पार्टी में सलमान ने लगाया आराध्या को गले, बच्चन परिवार के उड़े होश