कंगना रनौत के साथ कभी रिश्ते में रहे अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत के सपोर्ट में आखिरकार आवाज उठाई है शेखर सुमन के साथ अब उनके बेटे अध्ययन भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर आवाज उठाते नजर आए चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर महिला कॉन्स्टेबल द्वारा कंगना रनौत को पड़े थप्पड़ के खिलाफ़ अध्ययन सुमन ने ये कहा है की वो बस इतना कहना चाहेंगे.
आरती सिंह ने पेरिस में पति को किया लिपकिस, गोविंदा की भांजी पर चढ़ा रोमांस का खुमार
अगर आपने किसी पर्सनल रोष के कारण भी किया है तो उसे पब्लिकली ले जाना बहुत गलत है ये नहीं होना चाहिए था जो हुआ है इसके अलावा कई और सेलिब्रिटीज़ ने इस बार आपनी राय रखी हैं टीवी इंडस्ट्री से भी जैसे की यहाँ पर शिवांगी जोशी का नाम सामने आया है अमन वर्मा का नाम सामने आया है जो कंगना के इस मामले पर कंगना के खिलाफ़ नहीं है.
![Ex-boyfriend's statement on Kangana Ranaut's slap case Ex-boyfriend's statement on Kangana Ranaut's slap case](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Ex-boyfriends-statement-on-Kangana-Ranauts-slap-case-300x171.jpg)
कंगना के सपोर्ट में बात कर रहे हैं बताते चलें आपको की अनुपम खेर ने जब आवाज उठाई तो उसके बाद उनके बेटे सिकंदर खेर ने भी आवाज उठाई थी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
नशे में पार्टी से निकलते ही लड़खड़ाए इब्राहिम अली खान के कदम, ट्रोलर्स ने साधा सैफ पर निशाना