त्योहार कोई भी हो सिनेमा की दुनिया में अलग ही अंदाज में जश्न मनाया जाता है अब दिवाली के मौके पर बॉलीवुड में एक के बाद एक पार्टी आयोजित हो रही है और सितारे उनमें शोभा बढ़ाने के लिए भी पहुँच रहे हैं अब बीती बॉलीवुड के दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर और उनकी एक्ट्रेस पत्नी शबाना आजमी के घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे पार्टी में जहाँ फरहान अख्तर ह्वाइट सिंपल कुरता पजामा पहने काफी हैंडसम लग रहे थे.
यह भी पढ़ें: खतरे में सलमान खान की जान, एक्स भाभी सीमा सजदेह हुई परेशान
वहीं जावेद अख्तर की एक्स वाइफ हनी ईरानी रेड और गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी आइये आपको बताते हैं कि इस पार्टी में कौन कौन नजर आया सबसे पहले यहाँ स्पॉट किए गए जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर अपनी ब्यूटीफुल वाइफ शिबानी दांडेकर के साथ पार्टी में शामिल हुए फरहान ने पार्टी के लिए जहाँ सिंपल व्हाइट कुर्ता पजामा कैर्री किया था वहीं शिवानी मल्टीकलर स्लीवलेस शरारा ड्रेस पहने हुए नजर आयी.
यह भी पढ़ें: चौथी शादी के बाद 41 की उम्र में एक्टर बनेगा पिता, 17 साल छोटी है पत्नी
पार्टी गेस्ट की लसित में अगला नाम रहा एक्ट्रेस दिया मिर्जा का, दिया को यहाँ अपने हस्बैंड के साथ स्पॉट किया गया दिया पर्पल कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी तो वहीं पार्टी में जावेद की बेटी और फिल्ममेकर जोया अख्तर सोया यहाँ पर भाई फरहान के साथ ट्विनिंग करती हुई नजर आई थीं जोया ने भी पार्टी के लिए ऑल व्हाइट लुक कैर्री किया था और वो बेहद खूबसूरत लग रही थी सोया ने पार्टी से बाहर निकलते हुए ऐक्टर राहुल बोस के साथ पोज भी दिया.
![Farhan Akhtar to Divya Dutta attended Javed and Shabana Azmi's Diwali party Farhan Akhtar to Divya Dutta attended Javed and Shabana Azmi's Diwali party](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Farhan-Akhtar-to-Divya-Dutta-attended-Javed-and-Shabana-Azmis-Diwali-party-300x171.jpg)
जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है न्यू पैरेंटस बने कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल को भी पार्टी के लिए स्पॉट किया गया अली ने ब्लू और रेड कॉन्ट्रास्ट कुर्ता पहना हुआ था वहीं उसे ह्वाइट पैजामा के साथ कैरी किया था उन्होंने अपने लुक को कोल्हापुरी चप्पल के साथ कंप्लीट किया था तो वहीं ऋचा चड्ढा ने पार्टी के लिए ब्लैक आउटफिट कैर्री किया था और ऋचा इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी पार्टी में और भी कई सेलेब्स को स्पॉट किया गया.
यह भी पढ़ें: सिंघम अगेन की कमाई देख उड़े साउथ वालो के होश, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर
साथ ही पार्टी की होस्ट को भी कैमरे में कैप्चर किया गया शबाना अपने गेस्ट को आफ्टर पार्टी गेट तक ड्रॉप करने आई थीं शबाना ब्लू पेस्टल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी साथ ही उन्होंने अपने बालों में बन बनाया हुआ था और उसमें रेड कलर का फ्लावर भी लगाया था तो वहीं उनके साथ स्पॉट हुईं कोंकणा सेन और शालिनी पांडे ये दोनों ऐक्ट्रेसेस भी बेहद खूबसूरत लग रही थी दोनों ऐक्ट्रेसेस ने साड़ी कैर्री की हुई थी.
पार्टी में जावेद अख्तर की एक्स वाइफ को भी स्पॉट किया गया हनी इरानी ने पार्टी के लिए रेड साड़ी कैर्री की थी इस साड़ी में गोल्डन कलर का वर्क हुआ था हनी इस साड़ी में काफी एलिगेंट लग रही थी तो वहीं पार्टी में दिव्या दत्ता, शंकर महादेव, आशुतोष कुवैतकर, बेनी दयाल समेत कई सेलेब्स जावेद अख्तर और शबाना आज़मी के गेस्ट बने फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: सनी देओल को आयी पिता धर्मेंद्र की याद सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट