फरहान अख्तर को लेकर बड़ी खबर आई है 51 साल की उम्र में फरहान पापा बनने जा रहे हैं, जी हाँ फरहान की दूसरी पत्नी शिवानी दांडेकर 44 साल की उम्र में माँ बन रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बहुत जल्द फरहान ये गुड न्यूज़ फैन्स को देने जा रहे हैं कल ही फरहान का 51वां जन्मदिन था जिसे उन्होंने एक अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया था वहीं से इस बात की खबर मिली कि फरहान और शिवानी मम्मी पापा बनने जा रहे हैं.
फरहान और शिवानी बॉलीवुड के पहले कपल हैं जिन्होंने इस उम्र में आकर बच्चे का फैसला लिया है फरहान दो बच्चों के पिता हैं उनकी दो बेटियां शाक्य और अकीरा हैं उनकी बड़ी बेटी 22 साल की है और छोटी बेटी की उम्र 16 साल है शिवानी और फरहान ने 2022 में शादी फरहान ने साल 2018 से शिवानी को डेट करना शुरू किया था दोनों एक रियलिटी शो के सेट पर मिले थे साल 2015 में दोनों की मुलाकात रिऐलिटी शो आई कैन डू दैट के सेट पर हुई थी.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
फरहान इस शो के होस्ट थे वहीं शिवानी कंटेस्टेंट बनकर आईं थी दोनों को साथ लाने में इस शो का बड़ा योगदान रहा शो की शूटिंग के दौरान ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी उस वक्त फरहान शादीशुदा थे, फरहान ने पहले शादी साल 2000 में हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भवानी से की थी इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं. कहा जाता है कि फरहान की शादीशुदा लाइफ अच्छी नहीं चल रही थी इसलिए वो शादीशुदा होते हुए भी शिवानी को दिल दे बैठे.
इसके बाद फरहान ने 2017 में पहली पत्नी अधुना को तलाक दिया, अगले साल 2018 में फरहान शिवानी को लेकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में साथ नजर आए और यहीं अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया. साल 2022 में चार सालों के अफेयर के बाद दोनों ने शादी रचा ली और अब दोनों पहली बार मम्मी पापा बनने जा रहे हैं इस साल शिवानी और फरहान अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे.