शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने पहली मीडिया अपिरयेंस दी सोनाक्षी सिन्हा जो शादी करने के बाद कुछ अच्छा टाइम जहीर के साथ बिताने के बाद अब काम पर लौटी हैं उन्हें आज मीडिया और फैन्स ने पहली बार शादी के बाद देखा हैं सोनाक्षी ह्वाईट ड्रेस में बहुत सुन्दर लग रही थी और पेपराजीज से भी हँसी मजाक करती नजर आईं हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने सोनाक्षी को जब नोटिस किया तो उनको लेकर लोग ये कहने लग गए की क्या हुआ अब सोनाक्षी का वो सिंदूर कहा गया.
दो-दो शादी टूटने पर श्वेता तिवारी का छलका दर्द, इंटर-कास्ट मैरिज में झेले दुःख..बेटी पलक बनीं वजह?
जिस सिंदूर के लिए सोनाक्षी सिन्हा शादी के टाइम पर रोई थी आपके लिए सोनाक्षी सिन्हा ने कल अपनी पिक्चर्स शेयर की थीं उनमें से एक फोटो में वो रोती नजर आ रही थी और उस फोटो के लिए उन्होंने लिखा था कि इस फोटो में मैं रो इसलिए रही हूँ क्योंकि खुद को मैंने पहली बार सिंदूर में देखा था उन्होंने शादी की एक एक फोटो के साथ जुड़े इमोशन को शेर किया था लेकिन आज जब सोनाक्षी सिन्हा मीडिया के सामने नजर आई.
बेटे की शादी में मुकेश अंबानी ने अपनी सगी बहन दीप्ति को दिया ये तोहफ़ा
और उन्होंने ना सिंदूर लगाया था ना ही चूड़ा पहना था तो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से उन लोगों के जजमेंट का शिकार हो गई कुछ लोगों ने तो यहाँ तक कह दिया की क्या सिंदूर और चूड़ा का साथ शादी के दिन तक ही था क्या शादी के बाद अब सोनाक्षी ने भी इस जहीर के रिलिजन को फॉलो करना शुरू कर दिया इसीलिए उन्होंने हिंदू रीती रिवाज के मुताबिक ना ही दुल्हन वाला चूड़ा पहना ना ही सिंदूर लगाया सोशल मीडिया पर बस लोग सोनाक्षी को इसीलिए ट्रोल कर रहे हैं.
![Father and brother's words turned out to be true, Sonakshi Sinha adopted Islam after marriage Father and brother's words turned out to be true, Sonakshi Sinha adopted Islam after marriage](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Father-and-brothers-words-turned-out-to-be-true-Sonakshi-Sinha-adopted-Islam-after-marriage-300x169.jpg)
क्योंकि लोगों को ना उनकी मांग में सिंदूर दिखा ना ही हाथ में चूड़ा हालांकि सोनाक्षी के फैन्स उन्हें देखकर बहुत खुश हैं और फैन्स ने ट्रोलर्स की क्लास भी लगाई है कहा है कि वो काम पर आई है तो काम वो काम के हिसाब से करेगी वहाँ पर वो दुल्हन नहीं है वो एक एक्ट्रेस है फ़िलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
बेटे अनंत अंबानी की हल्दी में बेटी- बहुओं पर भारी पड़ी नीता अंबानी