कनाडा में रह रहे भारतीय सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग होने का दावा किया गया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गड़ारा नाम से वायरल एक पोस्ट में ये दावा किया गया है वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि फायरिंग एपी ढिल्लों के घर के बाहर की गई हैं कनाडा के वैंकूवर में उनका घर है पोस्ट में लिखा राम राम जी सारे भाइयों को 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है.
यह भी पढ़ें: हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच शेयर की नई लाइफ अपडेट, ‘कुछ दिन अच्छे होते हैं..’
विक्टोरिया आयरलैंड और वुडब्रिज टोरोंटो दोनों ही जिम्मेदारी मैं रोहित गडारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता हूँ पोस्ट में आगे लिखा विक्टोरिया वाला घर एपी ढिल्लों का है ये ना चार बड़ी फीलिंग ले रहा है सलमान खान को गाने में लेकर तेरे घर आए थे या तो फिर आता बाहर और दिखाता अपने ऐक्शन करके जिस अन्डरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो हम असल में जी रहे हो लाइफ अपनी औकात में रहना वरना कुत्ते की मौत मरोगे.
यह भी पढ़ें: 34 की दुल्हन-25 का दूल्हा…9 साल छोटे करोड़पति बिजनेसमैन संग शादी करेगी हसीना
9 अगस्त को एपी ढिल्लों ने सलमान खान और संजय दत्त के साथ ओल्ड मनी नाम का एक गाना बनाया था इस गाने के वीडियो में वो वाइलेंस दिखाया गया था साथ ही कथित तौर पर गैंगस्टर्स की लाइफ के बारे में बताया गया है सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई गैंग से पहले ही ध*मकी मिल चुकी है कुछ समय पहले मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवारों ने फायरिंग की थी इस घटना की जिम्मेदारी भी फेसबुक पर लॉरेंस विश्नोई ग्रुप ने ली थी.
![Firing at AP Dhillon's house, Bishnoi gang wrote in the post, he was feeling Salman Khan in the song Firing at AP Dhillon's house, Bishnoi gang wrote in the post, he was feeling Salman Khan in the song](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Firing-at-AP-Dhillons-house-Bishnoi-gang-wrote-in-the-post-he-was-feeling-Salman-Khan-in-the-song-300x171.jpg)
बाद में सलमान खान के सेक्युरिटी और बढ़ा दी गई है सुरक्षा एजेंसियां एपी ढिल्लों से जुडी पोस्ट और फायरिंग की अभी पुष्टि नहीं की है कनाडा पुलिस ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने आधी रात किया ऐसा पोस्ट, फैंस के बीच मची खलबली