अरबाज़ अपना नया शो लेकर आ रहे हैं हाल ही में उन्होंने इस शो का प्रोमो भी शेयर किया अलग अलग गेस्ट आने वाले हैं ये भी बताया और गेस्ट से एक एक सवाल पूछ रहे हैं उसके भी कुछ झलक दिखाई गई इसी बीच खासकर डेविड धवन के साथ जो सीन है प्रोमो के अंदर उसको देख कर लोग सोशल मीडिया पर भड़क रहे हैं और अरबाज को गालियां दे रहे हैं कि पहले अपने घर में झांको उसके बाद सुपरस्टार गोविंदा के बारे में बात करो.
हिना खान की मां का रो-रोकर बुरा हाल…3 साल पहले हुआ पति का निधन…अब बेटी को जानलेवा बीमारी कैंसर
ऐक्चूअली अरबाज के शो पर डेविड धवन भी आए हैं और प्रोमो में दिखाया गया है कि अरबाज खान डेविड धवन से गोविंदा के लेट आने के बारे में पूछते हैं और इधर डेविड धवन भी घमंड से कहते हैं कि गोविंदा के लेट आने की आदत को सिर्फ मैंने मैनेज किया और किसी के कंट्रोल में नहीं आया अरबाज खान ने गोविंदा को लेकर ये सवाल तो पूछ लिया लेकिन अब वो खुद ही बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं लोग उन पर भड़क रहे हैं.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 5
और उन्हें याद दिला रहे है की अगर गोविंदा लेट आने के लिए फेमस है तो सलमान खान जो तुम्हारे सगे भाई हैं वो भी सेट पर कभी टाइम में नहीं आए हैं सोशल मीडिया पर लोगों ने अरबाज खान को याद गिरा दिया कि सलमान के बारे में उनके को ऐक्टर्स की क्या राय है और कब कब सलमान खान लेट पहुंचे हैं आपको बता दें सलमान खान को लेकर एक्ट्रेस कोबरा सेठ ने बताया था कि रेडी फ़िल्म के दौरान सलमान खान 2:00 बजे सेट पर आते थे.
सलमान के आने से पहले किसी को खाना भी नहीं दिया जाता था और 2:00 बजे सलमान खान लेट आकर भी पहले खाना खाते थे और उसके बाद उनका मूड होता तब शूटिंग शुरू होती इन्फैक्ट सलमान के दोस्त रह चुके आनंद बलराज ने भी बताया था कि सलमान खान सुबह की शिफ्ट में शाम को 3:00 बजे 4:00 बजे आते हैं और कई बार जब उन्हें सेट पर आने के बाद लगता है कि उनका चेहरा ठीक नहीं है.
कैंसर से पहले हिना को हुई थी अजीब बीमारी, सीने में बनता था तेज़ाब
तो वो 2 घंटे में ही सेट को छोड़ कर चले जाते है इतना मनमर्जी चलाते है सेट पर सलमान खान इनफैक्ट तीसरा इंसिडेंट तो हाल ही में ऐक्टर जेसन शाह ने बताया जिन्हें हमने हीरा मंडी में देखा जेसन शाह ने सलमान खान के साथ पार्टनर फ़िल्म में काम किया था और उन्होंने उस फ़िल्म को याद करते हुए बताया कि सलमान खान दोपहर 3:00 बजे सेट पर आते थे और आके शूट नहीं करते थे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उनके पीछे हाथ जोड़ रहा था.
और कहता था की सेट तैयार हैं सीन शूट कर लो सबसे बड़ी बात इस पार्टनर फ़िल्म को डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था यानी कि डेविड धवन ही वो शख्स है जो सलमान के पीछे हाथ जोड़कर घूमते थे कि अपना सीन ले लो सर अब इसीलिए अरबाज खान और डेविड धवन को ट्रोल किया जा रहा है की जो डेविड धवन ये कह रहा है कि मैं गोविंदा को लेट आने पर कंट्रोल कर लेता था वो डेविड धवन ने खुद भूल गए हैं.
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना ख़ान की करोड़ों की संपत्ति पर खुलासे
की सलमान के साथ उन्होंने आठ फ़िल्में की हैं जुड़वा, बीवी नंबर वन, पार्टनर, दुल्हन हम ले जाएंगे, ये है जलवा, मुझसे शादी करोगी, प्यार किया तो डरना क्या, मैंने प्यार क्यों किया, जैसी फ़िल्में बनाया जिनमें सलमान खान ने काम किया था और डेविड धवन ने इन सभी फिल्मों को बनाया था ऐसे में डेविड धवन की भी हिम्मत नहीं हुई अरबाज को ये कहने की की तुम गोविंदा की बात छोड़ो अपने भाई को देखो वो खुद सेट पर कभी टाइम पर नहीं आया.
बस इसी दोगलेपन की वजह से अब सोशल मीडिया पर लोग अरबाज खान को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं गोविंदा आज इंडस्ट्री में ऐक्टिव नहीं हैं तो उन्हें अटैक करना बहुत आसान है हिम्मत है तो अपने भाई के लेट आने के बारे में बात करके बताओ अगर इतने ही खुलासे तुम अपने शो में करने वाले हो तो फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
हुमा कुरेशी के घर जल्द बनेगी शहनाई, हिंदू बॉयफ्रेंड को बनाएंगी जीवन साथी