जी हाँ यहाँ हम बात कर रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा के बारे में शादी तक चुप्पी बनाकर सोनाक्षी और ज़ाहिर ने रखी थी तमाम अफवाहें उड़ाएंगे अलग अलग धर्म की वजह से उन्हें निशाना बनाया गया नफरतें उन्होंने सही उन्हें ज़लील किया गया लव जिहाद का शिकार बनाने का प्रयास किया गया सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते को जिस तरह से बुरे नज़र के साथ देख रहे थे लोग, उन्हें बद्दुआएं देने का भी कसर सोशल मीडिया पर कुछ हिटर्स ने नहीं छोड़ा.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का 3 साल की डेटिंग के बाद ब्रेकअप हो गया है?
ट्रोलर्स का शिकार सोनाक्षी और जाहिद ने आखिरकार शादी निपटाने के बाद 2 दिन बाद बड़ा कदम उठाया मशहूर आर्टिस्ट प्रसाद भट्ट ने इ कार्टून के जरिए जब उन्हें शादी की बधाई दी कैप्शन में लिखा है प्यार एक यूनिवर्सल रिलिजन हैं सोनाक्षी और जहीर को सुखी जीवन की शुभकामनाएं इसके लिए सोनाक्षी को प्रसाद का ये पोस्ट इतना पसंद आया कि इस पर बिना रिएक्शन दिए बगैर वो नहीं रह पाई.
![For the first time, Sonakshi broke her silence on becoming the daughter-in-law of a Muslim family For the first time, Sonakshi broke her silence on becoming the daughter-in-law of a Muslim family](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/For-the-first-time-Sonakshi-broke-her-silence-on-becoming-the-daughter-in-law-of-a-Muslim-family-300x169.jpg)
उन्होंने कहा कि क्यूट जी हाँ सोनाक्षी सिन्हा ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किया हाँ सच्चे शब्द ये बहुत ही प्यारा है शुक्रिया जी हाँ और उसे अपनी स्टोरी पर भी उन्होंने लगाया इससे समझ में आता है की सुनाक्षी वाकई में ये बताने की कोशिश कर रही थी कि प्यार एक रिलिजन है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
सोनाक्षी सिन्हा को ससुराल से मिला बेशक़ीमती तोहफा, शादी के तुरंत बाद पति ने गिफ्ट की 2 CR की कार