काम के लिए एक्ट्रेस ने नहीं की अपने बच्चे की परवाह छोटे बेटे को घर पर छोड़ करने जाती थी फिल्मों की शूटिंग एक्ट्रेस के बेटे की जिम्मेदारी का पड़ोसी सँभालते थे जिम्मा तो सालों बाद एक्ट्रेस को अब जाकर हुआ पछतावा अब हमारी ये तमाम बातें सुनकर आपके मन में भी इस सवाल तो जरूर आ रहे होंगे कि भला हम किस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं.
अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की अटकलों पर मलाइका अरोरा का आया रिएक्शन
तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि गुजरे दौर के दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर है जी हाँ वो शर्मिला ही थी जो अपने काम में इतना मशरूम हो जाया करती थी कि उन्हें अपने बेटे और नवाब सैफ अली खान को संभालने का समय ही नहीं मिल पाता था और शर्मिला की गैरमौजूदगी में सैफ की जिम्मेदारी उनके पड़ोसियों को उठानी पड़ती थी.
अनिल अंबानी से राखी सावंत का ये कनेक्शन आया सामने
और इस बात का खुलासा अब सालों बाद खुद शर्मिला ने ही किया है जैसा कि सभी जानते हैं कि दिवंगत क्रिकेट मंसूर अली खान से निकाह करने के बाद शर्मिला तीन बच्चे सैफ, सबा और सोहा की माँ बनीं हालांकि उनके बाद वो फिल्मों में काम करती रही तो इसी काम का असर उनके बच्चों की परवरिश पर भी पड़ा आखिर शर्मिला को अपने ही बेटी के साथ समय बिताने का मौका जो बेहद कम मिलता था.
![For this famous actress, work was more important than children, she used to leave her little one at home for shooting For this famous actress, work was more important than children, she used to leave her little one at home for shooting](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/For-this-famous-actress-work-was-more-important-than-children-she-used-to-leave-her-little-one-at-home-for-shooting-300x171.jpg)
और इसका जिक्र हाल ही में शर्मिला ने अपनी पोती सारा अली खान के साथ की बातचीत में किया है दरअसल दादी पोती की ये जोड़ी इस साल की मदर्स डे पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी और इस बातचीत में शर्मिला ने अपने मदरहुड के बारे में बात की शर्मिला टैगोर ने कहा जब सैफ पैदा हुआ तुम्हें बहुत बीज़ी थी मैं 1 दिन में दो दो शिफ्ट में काम कर रही थी.
अभी! अभी! चोरों ने घर में घुसकर ली मशहूर एक्टर की जान
और उनके 6 साल के होने तक मैं वास्तव में अनुपस्थित थी मुझे जो करना था मैंने किया मैं पैरेंट टीचर मीटिंग में गई और उनके ड्रामों में भी शामिल हुईं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं 24 घंटे उनके साथ थी मैं स्पोर्ट्स डे पर भी जाती थीं लेकिन सैफ की परवरिश के दौरान उनके साथ नहीं रह पाती थी क्योंकि काम का दबाव था मेरे पति मंसूर अली खान वहाँ थी.
लेकिन मैं नहीं थी उनकी एक टीचर हमारे अपार्टमेंट के पास रहती थी वो और उनके पति वास्तव में सैफ की देखभाल करते थे तब मैं घर पर बहुत कम रह पाती थी ईमानदारी से कहूं तो मैंने कुछ गलतियाँ की हैं एक्ट्रेस ने आगे कहा एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं दूसरों की तरह ओवर प्रोटेक्टिव माँ बन गई थी मैं सैफ को नहलाने खाना खिलाने और सुलाने तक के सारे काम करने की कोशिश करती थी.
अमिताभ से लेकर सलमान से भिड़ी सुष्मिता सेन
मैं काम के बीच में इस समय निकालकर ये सब करती थी मेरे पति बहुत ही सपोर्टिव थे और उन्होंने हर मोड़ पर मेरा साथ दिया बाद में जब मेरी बेटी हुई तो तो मैं काम में इतनी बीज़ी नहीं थी उनके बचपन के दौरान मैं उनके साथ थी बहरहाल शर्मिला के इस खुलासे से साफ है कि उनको आज तक इस बात का पछतावा है कि जब सैफ बड़े हो रहे थे.
तब उनकी परवरिश करने के लिए वो मौजूद नहीं थी गौरतलब है कि शर्मिला ने मंसूर अली खान से शादी करने से पहले उन्हें 4 साल तक डेट किया था जिसके बाद 27 दिसंबर 1969 को दोनों ने निकाह कर लिया हालांकि ये इतनी आसानी से नहीं हुआ क्योंकि मंसूर मुस्लिम शाही परिवार के नवाब थे और शर्मिला मिडल क्लास बंगाली परिवार से पटौदी परिवार नहीं चाहता था.
ऐश्वर्या -आराध्या के चेहरे को लेकर ये क्या बोल गये अमिताभ
की उनके बेटे की शादी किसी फिल्मी एक्ट्रेस से हो उधर शर्मिला का परिवार भी राजी नहीं था हालांकि लाख रूठने मनाने के बाद अंत में दोनों की शादी हो गई थी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.