सवाल बड़ा है कि आखिर क्यों आमिर खान की बेटी आयरा की रिसेप्शन पार्टी में महानायक अमिताभ बच्चन की एंट्री नहीं हुई तो इस बारे में आपको बताना चाहेंगे इसके पीछे का कारण भी बड़ा माना जा रहा है महानायक अमिताभ बच्चन वैसे पिछले कुछ समय से कुछ कम पार्टियां ही अटेंड कर रही है लेकिन फिल्मों को लेकर व्यस्त चलने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं कहा जा रहा है इसी वजह से आमिर खान की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचने का समय अमिताभ बच्चन के पास नहीं था.
69 की उम्र में दुल्हन बनी रेखा, दिल थामकर जानें पूरी खबर
लेकिन कुछ लोग ये भी समझ रहे हैं कि अमिताभ बच्चन इसलिए आमिर खान की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में नहीं पहुंचे क्योंकि आमिर खान के साथ भले ही अमिताभ बच्चन के पुराने कड़वाहट खत्म हो गए होंगे लेकिन आमिर खान का वो जुबानी जंग जो अमिताभ बच्चन के खिलाफ़ अब काफी मशहूर हुआ था वो अमिताभ बच्चन नहीं भूलें अमिताभ की फ़िल्म ब्लैक को लेकर आमिर खान ने जिस तरह से डाइरेक्टर को क्रिटिसाइज किया फ़िल्म राइटर को क्रिटिसाइज किया इसके बाद आमिर खान ने ये कह दिया कि शायद अमिताभ बच्चन की ये फ़िल्म किसी ने देखा तक ना हो.
बच्चन परिवार के भद्दे बर्ताव के बीच आराध्या पर रेखा ने लुटाया प्यार
यहाँ तक की आपको बताना चाहेंगे की आमिर खान ने इससे पहले अमिताभ बच्चन के एक और फ़िल्म को लेकर जमकर उन्हें निशाने पर रखा था जब जया बच्चन ने आमिर खान को लेकर अपनी बात रखी यही वजह है की आमिर खान के बारे में ये कहा जा रहा है कि आमिर खान अमिताभ बच्चन के साथ पूरी तरह से स्ट्रांग बॉन्ड अब शेयर नहीं करते पहली की तरह उनका बॉन्ड स्ट्रांग बिल्कुल भी नहीं है यही कारण है कि अमिताभ और आमिर के बीच के बॉन्ड के बारे में जब बात होती है.
![For this reason Amitabh Bachchan did not come to the party with Jaya-Shweta For this reason Amitabh Bachchan did not come to the party with Jaya-Shweta](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/For-this-reason-Amitabh-Bachchan-did-not-come-to-the-party-with-Jaya-Shweta-300x171.jpg)
तो लोग ये कहते हैं कि अमिताभ और आमिर बहुत कम ही एक दूसरे का आमना सामना करते हैं हाँ ये बात सच है कि अमिताभ और आमिर खान के बीच कभी भी फेस ऑफ फाइट नहीं हुआ एक दूसरे के सामने इन्होंने कभी झगड़े ना किये हो एक दूसरे से बहस ना हुई हो लेकिन कही ना कही आमिर खान की बातें अमिताभ बच्चन को चुभी जरूर थी इसी कारण वो उसके साथ पार्टी में बहुत कम ही दिखाई दिए खैर इस पार्टी में अपनी बेटी की शादी के लिए बहुत खुश थे आमिर.
सुहाना की हरकत का पर्दाफाश, सुहाना खान राचायेंगी रिंकू सिंह से शादी
लेकिन अमिताभ नहीं पहुँच पाए जो कि ऐश्वर्या के साथ बेटे अभिषेक की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर को प्रोमोट करने के लिए उसके चियरअप के लिए टीम को चियरअप करने के लिए जरूर पहुंचे थे कुछ दिनों पहले तो सोचने वाली बात ये है की अमिताभ के पास क्या वाकई में जया और श्वेता के साथ पहुंचने का समय नहीं था आमिर की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में आपकी क्या राय है इस पर हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.