देश भर में कल दिवाली की धूम थी पूरा देश दीपों का त्योहार मना रहा है ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी फैन्स को दिवाली की बधाई दी कई सेलिब्रिटीज़ की शादी के बाद यह पहली दिवाली है परिणीति सिंह और साथ हिस्सा सोनाक्षी सिन्हा रकुल प्रीत सिंह माधुरी दीक्षित से लेकर विद्या बालन तक ने पोस्ट के जरिए फैन्स को त्योहार की शुभकामनाएं दीं परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपना दिवाली लोग भी शेयर किया.
यह भी पढ़ें: फैशन डिज़ाइनर रोहित बल का 62 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
ग्रीन कलर का हेवी नेकलेस इअरिंग और मांग टीका पहने एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत दिखीं वो हाथ में दियो का थाल पकड़े कैमरे को पोज देती हुईं नजर आईं तस्वीरों के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा विश यू ऑल चमकीला दिवाली इसी के साथ बताते चले की सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद ये पहली दिवाली है एक्ट्रेस ने पति जहीर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की और साथ ही साथ इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा.
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की हालत को लेकर आयी बुरी खबर, हालत हुई नाज़ुक
हैप्पी हैप्पी हैप्पी दिवाली हर घर में रौशनी हर घर में खुशी आप सबके लिए हमारी यही दुआ विद्या बालन ने भी फैन्स को दिवाली की बधाई दी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो पिंक कलर के सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन जूलरी पेयर किये हुए विद्या बालन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिख रही है ग्रीन और गोल्डन कलर का सूट पहने माधुरी दीक्षित ने भी अपने खूबसूरत फोटोस को पोस्ट किया.
![From Parineeti Chopra to Sonakshi Sinha, celebs congratulated Diwali in a special way From Parineeti Chopra to Sonakshi Sinha, celebs congratulated Diwali in a special way](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/From-Parineeti-Chopra-to-Sonakshi-Sinha-celebs-congratulated-Diwali-in-a-special-way-300x171.jpg)
कैप्शन में उन्होंने लिखा खुशी समृद्धि और ढेर सारी मिठाइयां आपकी दिवाली खुशियों से भरी हो आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ऐसे के साथ करीना कपूर प्रोग्राम स्टोरी पर सिंघम अगेन की कास्ट के साथ तस्वीरें शेयर की इसके साथ उन्होंने कैप्शन में सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी उन्होंने लिखा सभी को हैप्पी संगम वाली दिवाली रकुल प्रीत सिंह की शादी के बाद पहली दिवाली है.
यह भी पढ़ें: वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्टर विवेक ओबरॉय ने पत्नी को दिया खास तोहफा, इतना महंगा
उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करके फैंस को दिवाली की बधाई दी दिशा पाटनी ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर फैंस को दिवाली विशेष दिए दरअसल दिशा इन दिनों विदेशों में है और ऐसे में वो अपने घर को मिस कर रही है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.