गदर 3 स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया कन्फर्म, तो फिर कितना काम पूरा हो गया है कैसी होगी इस बार की कहानी और कब से फ्लोर पर जाएगी गदर 3, क्या नाना पाटेकर गदर 3 में होंगे नए विलन, आइए जानते हैं सारे सवालों के जवाब को ज़रा डिटेल में, दरअसल गदर 2 द कथा कंटिन्यू के गदर हिट के बाद सनी देओल के फैंस फ़िल्म के तीसरे पार्ट का वेट कर रहे हैं और डायरेक्टर अनिल शर्मा का ताजा खुलासा फैन्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने वाला है.
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है की वो गदर 3 पर काम कर रहे हैं उन्होंने कहा जी हाँ हम गदर 3 करेंगे हम सभी अभी इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं मैं वनवास में बिज़ी था अब ये रिलीज हो चुकी है तो हम पूरी तरह से गदर 3 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं सही वक्त आने पर हम इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर कर देंगे. मीडिया में ऐसी खबरें आ चुकी हैं की नाना पाटेकर गदर 3 में विलन के रोल में नज़र आएँगे.
- शाहिद कपूर की Deva का First Day Collection इतने करोड़ रहा
- Sitaare Zameen Par Movie: आमिर खान ‘सितारे ज़मीन पर’ के लिए आदिमानव बनकर मुंबई की सड़कों पर क्यों घूम रहे हैं?
- Pushpa 2 OTT Update: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 ने थिएटर्स में गदर काटा, मगर Netflix पर आते ही इसका मज़ाक बनाना शुरू हो गया
अब अनिल शर्मा से इस बारे में पूछा गया रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने एक बातचीत में कहा था मैंने उनसे एक दो बार बात की है मैंने उन्हें ये भी कहा कि अगर पॉसिबल हो तो.. नाना सर अगर गदर 3 का हिस्सा बनते हैं या गदर 3 में उनके लिए कोई किरदार बनाया जाता है तो मेरे लिए ये बेहद अच्छी बात होगी हालांकि उन्होंने एक फ़िल्म में नाना पाटेकर की भूमिका के बारे में किसी तरह की कोई कन्फर्मेशन नहीं की, इतना ही नहीं फ़िल्म के स्क्रिप्ट पर कितना काम हुआ है.
और इसकी कहानी किस बैकड्रॉप पर बेस्ड होगी इस बारे में भी डिटेल से नहीं बताया गया है ऐसे में फैन्स तो गदर 3 पर मिली इतनी सी खबर से ही फिलहाल एक्साइटेड हो रहे हैं कि फ़िल्म पर काम चल रहा है अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि गदर 3 की मेकिंग पर बाकी के डिटेल कब तक शेयर किये जाते हैं आने वाले टाइम में गदर 3 पर क्या कुछ अपडेट मिलता वैसे क्या आप भी गदर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हमें कमेंट में जरूर बताये.