फाइनली ग्लोबल मेगा स्टार राम चरण की पैन इंडिया फ़िल्म गेम चेंजर आज इंडिया के साथ साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड रिलीज हो चुकी है और आज इसे देखने के बाद अगर इसका रिव्यु वन लाइन में करे तो इट्स अ ब्लॉक बस्टर एंटरटेनर विथ अ स्ट्रॉन्ग मैसेज जी हाँ आज हम बात करेंगे कि क्यों आपको ये फ़िल्म सिनेमाघरों में देखनी चाहिए तो आइये शुरुआत करते हैं तो इंडियन सिनेमा को हिन्दुस्तानी. नायक और शिवाजी द बॉस जैसी बेहतरीन ब्लॉकबस्टर देने वाले शंकर के डायरेक्शन में बनने वाली एक पॉलिटिकल ऐक्शन ड्रामा फ़िल्म है गेमचेंजर.
जिसके लीड में आपको राम चरण के साथ साथ ब्यूटीफुल कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या जैसे बेहतरीन ऐक्टर्स नजर आने वाले हैं फ़िल्म लगभग 2 घंटे 40 मिनट की है जिसका फर्स्ट हाफ स्टोरी बिल्डअप और लव एंगल के साथ देखने को मिलता हैं फर्स्ट हाफ में राम और कियारा की ब्यूटीफुल केमिस्ट्री आपको एंटरटेन करने में कामयाब होगी वही फ़िल्म का इंटरवल ब्लॉक और ऐक्शन लास्ट तक बांधे रखने में कामयाब होते है बट जैसे ही सेकंड हाफ स्टार्ट होता है फिर फ़ास्ट पेस्ट के साथ साथ आउटस्टैंडिंग नोट पर चलती है.
- चौंकाने वाला! सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद करीना कपूर ने तलाक पर पोस्ट शेयर किया
- इंडियाज गॉट लेटेंट पर टिप्पणी के बाद रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ पुलिस केस
- समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता पर गंदा जोक किया, दर्शक हुए नाराज
जिसमें राम चरण की बेहतरीन एक्टिंग डाइलॉग बाजी और ऐक्शन देखने को मिलता है रामचरण के पास्ट वाला कैरेक्टर अपन्ना वाज अ रिमार्केबल रोल इस कैरेक्टर ने दिल जीत लिया फ़िल्म राम की शानदार एक्टिंग स्किल्स देखने को मिलती है जो कि अलग अलग कैरेक्टर्स के साथ खुद को बड़ी ही आसानी से मैनेज कर लेते है फ़िल्म को उन्होंने पूरा अपने शोल्डर पर रखा हुआ है अपन्ना के रोल में जो एक्शन और इमोशनल टच यहाँ देखने को मिला है वो फैमिली ऑडियंस को काफी पसंद आने वाला है.
बाकी लास्ट का क्लाइमैक्स घूसबम क्रिएट कर देगा फ़िल्म में राम ने जबरदस्त काम किया है और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है की वो इंडियन सिनेमा के वन ऑफ फाइनेस्ट एक्टर और सुपरस्टार हैं कियारा आडवाणी का रोल फ़िल्म में कम है बट उन्होंने भी ठीक ठाक काम किया है बट यहाँ सबसे ज्यादा सरप्राइज़ किया है एसजे सूर्या ने जिन्होंने इस फ़िल्म में भी एक बार फिर अपनी छाप छोड़ दी है उनकी एक्टिंग और फेस ऑफ वाले सीन्स काफी इंटरेस्टिंग और सीटी मार है.
फ़िल्म में थमन का शानदार म्यूजिक सुनने को मिला है जो कि हर सीन को बेहतर तरीके से एलीवेट करता है फर्स्ट हाफ के धमाकेदार इंटरवल ब्लॉक के बाद फ़िल्म आपको एक पल भी कुर्सी से हिलने नहीं देगी फ़िल्म की प्रोडक्शन वैल्यू काफी हाई है विजुअल्स आई कैची है तो वही सॉन्ग अमेजिंग ब्यूटीफुल है फ़िल्म एक प्योर मास मसाला एलिमेंट के साथ देखने को मिलती है जिससे कि आप अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं.
और आज के समय में वैसे भी साउथ सिनेमा की फ़िल्में ही फैमिली के साथ एन्जॉय करने लायक बन रही है तो उसमें गेमचेंजर भी शामिल होने वाली है फ़िल्म का पॉलिटिकल एंगल काफी रियल और इंट्रेस्टिंग लगता है वहीं कार्तिक सुब्बाराज की एक कहानी ऑडियंस को पसंद आने वाली है हमारी टीम की तरफ से इस फ़िल्म को फ़ोर स्टार वैसे अगर आपने फ़िल्म देखी है तो आपको फिर ये फ़िल्म कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताये.