राम चरण के आडवाणी की गेम चेंजर साल 2025 के सबसे एंटीसिपेटेड फिल्मों में से एक है इससे एस शंकर ने बनाया है, उनकी पिछली फ़िल्म इंडियन 2 को आलोचना झेलनी पड़ी थी शंकर को उम्मीद है कि वो नई फ़िल्म से गेम बदल पाएंगे. गेमचेंजर को बड़े स्केल पर बनाया गया है मेकर्स ने ऐक्शन सिक्वेंस पर अच्छा खासा पैसा बहाया. हालांकि खबर चल रही है कि सिर्फ फ़िल्म के एक्शन पर ही नहीं पैसा बहा पर कि गानों पर भी खुला खर्चा किया गया है.
मेकर्स ने फ़िल्म के पांच गाने बनाने के लिए 75 करोड़ रूपये खर्च कर डाले इन गानों में ऐसा क्या खास है आइये आपको बताते हैं पहला गाना है ज़रा गंडी फ़िल्म का पहला गाना इसे पूरे करने में करीब 13 दिन लगे थे गाने के लिए खास तौर पर 70 फ़ीट ऊंचा हिल विलेज का सेट बनाया गया गाने के लिए 600 डांसर्स सर साथ आए थे और उनके साथ आठ दिनों तक शूटिंग भी चली थी प्रभुदेवा ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया था.
- बैडएस रविकुमार एडवांस बुकिंग 1 दिन | Badass Ravikumar Advance Booking Day 1
- स्काई फ़ोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन | Sky Force Box Office Collection Day 13
- विदामुयारची एडवांस बुकिंग कलेक्शन | Vidaamuyarchi Advance Booking Collection
तेलुगु फिल्मों में लंबे समय से ये कल्चर रहा है की हीरो की एंट्री किसी बड़े मासी गाने पर होती है इसीलिए ही राह मचा मचा ऐसा ही गाना है जिसे राम चरण के किरदार की एंट्री के लिए बनाया गया है इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है राह मचा मचा एक फोक थीम वाला गाना है यहाँ आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलग अलग फोक डांस को जगह दी गई है राम चरण के 7000 फोक आर्टिस्ट ने इस गाने में परफॉर्म भी किया है.
नाना हिरना वो पहला इंडियन गाना है जिसे इन्फ्रारेड कैमरा पर शूट किया गया है इस टेक्नोलॉजी से अलग अलग कलर निकल कर आते हैं और फ्रेम में हल्का धुंधलापन रहता है ताकि ऐसा लगता है जैसे सपनों वाला कोई सिक्वेन्स हो, ये एक रोमैन्टिक गाना है जिसे न्यूज़ीलैंड में फ़िल्माया गया है तमन में म्यूजिक तैयार किया और मनीष मल्होत्रा ने कॉस्टयूम डिजाइन किए हैं दोप एक टेक्नो डांस नंबर है इसे कोविड की दूसरी वेव के दौरान शूट किया गया था.
मेकर्स ने खास तौर पर रूस से 100 प्रोफेशनल डांसर्स को बुलाया था बड़े सेट बनाए गए राम चरण और कियारा आडवाणी ने 8 दिनों तक इस गाने के लिए शूट किया था अभी तक पांचवें गाने की डिटेल्स बाहर नहीं आई है मेकर्स इसे सरप्राइज़ रख रहे हैं इस गाने को गोदावरी के बैकड्रॉप पर शूट किया गया है बता दें कि गेमचेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी इसे तेलुगू तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.