आज हम बात करेंगे राहुल गाँधी के स्टेटमेंट को लेकर अमिताभ बच्चन और राय बच्चन को लेकर खुलकर वो मोदी जी पर निशाना साधते हुए जिस तरह से राहुल ने टिप्पणी की है इस पर अब गुस्सा फूटा है केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का और राहुल ने जो अमिताभ ऐश्वर्या को नाचने वाले कहकर बुरी तरह से टारगेट किया है कि मोदी जी के पास अमिताभ बच्चन ही दिखाई देंगे उसके पीछे दिखाई देंगे.
ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी पर अमिताभ बच्चन ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब
और ऐश्वर्या टेलीविजन पर मोदी जी के अलावा नाचती नजर आएँगी राहुल ने जब ये कहा तो स्मृति भड़क गईं और उन्होंने अब सवाल किया है एक सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी से, स्मृति इरानी ने कहा आज जब एक घर की बहू बेइज्जत हो रही है तो क्यों चुप है सोनिया आज क्यों अपने घर के बेटे के इस बात पर लगाम नहीं रख पा रही है सोनिया.
वाकई में सोनिया गाँधी से मैं कहना चाहूंगी कि ये बहुत ही घटिया है ये बात माननी पड़ेगी उसके बेटे ने वाकई में घटियापन की सारी हदें पार कर दी है आज वाड्रा मिसेस वाड्रा भी चुप हैं सोनिया गाँधी चुप हैं क्यों आखिर उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है कि राहुल की ज़ुबान जो चल रही है वो वाकई में किसी को कितना इंम्बैरिश कर रही है.
इतनी संपत्ति के मालिक थे ऋतुराज सिंह, जानिए परिवार में है कितने लोग
किसी के सम्मान को किस तरह ठेस पहुंचा रही है सोनिया और प्रियंका दोनों आ गए हैं निशाने पर ऐश्वर्या की बेइज्जती होने पर फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.