एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया वो मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में 1 अक्टूबर को ऐडमिट हुए थे अस्पताल से बाहर आने के बाद बात उन्होंने फैन्स और मीडिया का आभार जताया जिन्होंने उनके लिए प्रार्थनाएँ की उनके प्रति भी आभार जताया और हाथ जोड़े बताते चलें कि गोविंदा ने कहा मैं प्रार्थना करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद देता हूँ मैं सीएम शिंदे और पुलिस और प्रेस को धन्यवाद देता हूँ.
यह भी पढ़ें: महाभारत की द्रौपदी रूपा गांगुली गिरफ्तार! जाने बच्चे की मौत से जुड़े मामले में क्या है सच्चाई?
मैं विशेष रूप से अपने फैन्स को मेरे लिए इतनी प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद देता हूँ गोविंदा ने आगे कहा कि मैं उनको प्यार देने के लिए प्यार के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीता और बेटी तीन भी भी उनके साथ दिखी थी बताते चलें की गोविंदा ह्वीलचेयर पर बैठे हुए थे और उन्होंने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था लोगों का आभार जताने के बाद वह कार में बैठे और घर निकल गए.
यह भी पढ़ें: ICU में गोविन्दा की नाज़ुक स्थिति पर तीसरे दिन पुलिस का गंभीर खुलासा
बताते चलें इसी के साथ मंगलवार की सुबह गोविंदा बंदूक साफ कर रहे थे सफाई के दौरान ही हादसे में गोविंदा को गोली लग गई मीडिया रिपोर्ट्स के मारे तो उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था जिसकी वजह से गलती से कोई चल गई सूत्रों के अनुसार अभिनेता कोलकाता जाने वाले थे लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी बंदूक को साफ करने के बारे में सोचा लेकिन बंदूक का लॉक टूट जाने की वजह से ये हादसा हुआ.
![Govinda came out of the hospital on a wheelchair, plaster on his leg, tears in his eyes Govinda came out of the hospital on a wheelchair, plaster on his leg, tears in his eyesGovinda came out of the hospital on a wheelchair, plaster on his leg, tears in his eyes](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Govinda-came-out-of-the-hospital-on-a-wheelchair-plaster-on-his-leg-tears-in-his-eyes-300x171.jpg)
घटना के समय बंदूक में 6 गोलियां लोडेड थी उसी के साथ गोली उनके पैर पर लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू के अस्पताल पहुंचाया गया घटना के समय सुनीता कोलकाता में थी अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके पैर से गोली सफलतापूर्वक निकाल ली और कहा है ये अभिनेता को छुट्टी दिए जाने से पहले कुछ समय तक निगरानी में रखा जाएगा फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर बेहाल गोविन्दा की हालत पर भाई ने तोड़ी चुप्पी