गोविंदा के घर बजने वाली है शाहनाई 19 दिन बाद होगी भांजी की शादी, 39 की उम्र में दुल्हन बनेंगी आरती सिंह कौन है होने वाला दामाद, जी हाँ जीरो नंबर वन गोविंदा के घर पर शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है 19 दिन बाद घर में बारात आने वाली है गोविंदा की 39 साल की भांजी शादी के बंधन में बंधने जा रही है टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की छोटी बहन आरती सिंह की 25 अप्रैल को शादी होने वाली है.
मंदिरा बेदी का हुआ ये हाल, लुक देख फैन्स हुए परेशान
लव मैरिज के इस दौर में आरती ने अरेंज मैरिज कर सभी को हैरान कर दिया है आरती का होने वाला दूल्हा कौन है और वो क्या करता है ये जानने के लिए सभी बेताब हैं आरती ने खुद बताया है कि इसी महीने 25 तारीख को वो दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेने वाली है इस बात का फ़िल्म इंडस्ट्री से कोई लेना देना नहीं है वो मुंबई में एक बिज़नेस मैन है.
शाहरुख़ ख़ान से हुई भयानक लड़ाई के बाद ये बोले सनी देओल
आरती ने बताया कि उनकी और दीपक की ये पूरी तरह से अरेंज मैरिज है आरती ने कहा कि वो एक प्राइवेट मैचमेकर के जरिए दीपक से मिली थी उन्होंने जुलाई 2023 में बातचीत शुरू की थी जिसके बाद उसी साल अगस्त में उनकी पहली मुलाकात हुई आरती ने बताया कि पिछले साल नवंबर में उन्होंने इस रिश्ते के लिए कमिटेड होने का फैसला किया.
![Govinda Niece Aarti Singh Getting Married At 25 April With Businessman In Mumbai Govinda Niece Aarti Singh Getting Married At 25 April With Businessman In Mumbai](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Govinda-Niece-Aarti-Singh-Getting-Married-At-25-April-With-Businessman-In-Mumbai-300x171.jpg)
आरती ने बताया कि 1 जनवरी को दीपक ने उन्हें गुरु जी के मंदिर में अंगूठी पहनाकर शादी का प्रपोजल रखा और तब आरती ने हाँ कह दिया आरती ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी की खुशखबरी मामा कोविंद को भी दी और इसे सुनकर वो बहुत खुश हुए गोविंदा और कृष्णा के रिश्ते पिछले कुछ सालों से खराब हो गए हैं ये लड़ाई खुलकर मीडिया के सामने भी आई गोविंदा जब जब कपिल शर्मा के शो में गए.
हेमा मालिनी को ज़लील करने के बाद माफ़ी माँगते नेता की सुनिए ज़ुबानी
कृष्णा ने उस एपिसोड में काम करने से मना कर दिया हालांकि आरती को उम्मीद है कि उनकी शादी में गोविंदा जरूर आशीर्वाद देने आयेगे अब 25 अप्रैल को ही पता चलेगा की गोविंदा सब कुछ भुलाकर आरती की शादी में आते हैं या नहीं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
सुष्मिता सेन ने बताया कि वह शादी के लिए तैयार हैं और यहां जानें उनकी शादी की योजनाएं