माधुरी दीक्षित से शादी करने की बात कही थी गोविंदा ने जी हाँ कब कही थी ऐसी बातें उन्होंने,, राजा बाबू स्टार गोविंदा ने ये बताया था माधुरी उन्हें कितनी पसंद थे जी हाँ माधुरी दीक्षित के फैन तो यूं दुनिया भर में है लेकिन इंडस्ट्री में भी कम नहीं है धकधक गर्ल के दीवानों में शामिल गोविंदा भी है जी हाँ उन्होंने ये कहा था कि वो तो उनके साथ शादी के लिए भी तैयार थे लेकिन उनकी पत्नी सुनीता के कारण ऐसा हो नहीं पाया.
यह भी पढ़ें: पति के निधन के तुरंत बाद मलाइका अरोड़ा की माँ की बिगड़ी हालत, बड़ी खबर
एक हाल ही के इंटरव्यू में गोविंदा ने अपने दिल का राज़ खोला और इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ गोविंदा ने ना केवल माधुरी से शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की बल्कि उनकी काम के स्वभाव की काफी तारीफें भी की गोविंदा ने कहा मैं सुनीता से कहता हूँ अगर तू नहीं पटी होती तो मैं माधुरी से शादी कर लेता जी हाँ गोविंदा ने कहा माधुरी उनकी फेवरेट हीरोइन है जिनका स्वभाव बहुत अच्छा है.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फ्रैक्चर के कारण मौत की बात सामने आई है
उनकी तमीज अदब है और कभी उनका किसी से कोई गलत रिश्ता नहीं रहा उन्होंने कहा कि माधुरी दोस्ती से अच्छे से निभाई गोविंदा ने ये भी कहा आप देखेंगे कि शायद ही ऐसे किरदार होंगे फिल्मों में जो यूं आयी और यूं निकल गये एक जगह पर तो कहीं प्रॉब्लम होती है तो एक जगह पर तो कहीं तकलीफ आयी होती है ये बहुत अच्छी इंसान हैं मैं सुनीता को कहा करता था इसका बहुत अच्छा नेचर है भाई तमीज है.
![Govinda speaks for the first time on marriage with Madhuri Dixit, big shock for wife Sunita Govinda speaks for the first time on marriage with Madhuri Dixit, big shock for wife Sunita](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Govinda-speaks-for-the-first-time-on-marriage-with-Madhuri-Dixit-big-shock-for-wife-Sunita-300x171.jpg)
इसके अदब है अच्छाई है दिखावा एकदम नहीं है ये भी नहीं लगता कि ड्रामा कर रही है ये तो बहुत ज्यादा अच्छा लगता है मुझे उनका, गोविंदा ने इस तरह से माधुरी दीक्षित से शादी को लेकर बात की उन्होंने कहा स्टेज पर मुझे चांस मिला तो मैं जरूर ये सब माधुरी दीक्षित से कहूंगा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए इस ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने पिता के निधन के बाद साझा किया भावुक पोस्ट