गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के एक बयान ने सनसनी मचा दी है सुनीता के इस बयान के बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि वो गोविंदा से अलग हो गई है हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए सुनीता ने कहा कि वो और गोविंदा साथ नहीं रहते, दोनों अलग अलग घरों में रहते हैं सुनीता ने बताया कि वो अपने दोनों बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती है तो वहीं गोविंदा अपने बंगले में रहते हैं सुनीता ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि अब उन्हें गोविंदा पर भरोसा नहीं है.
सुनीता यहीं नहीं रुकीं उन्होंने गोविंदा को गिरगिट तक कह दिया वहीं गोविंदा के पैर में गोली लगने वाली घटना पर सुनीता ने कहा कि मैं होती तो सीधा सीने में गोली मार देती सुनीता के इस बयान के बाद लोगों को लग रहा है उनके और गोविंदा के बीच सब ठीक नहीं है हाल ही में सुनीता ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया इस इंटरव्यू में सुनीता वो सब कुछ कह गईं जो शायद उन्होंने अपने दिल में छिपाकर रखा था सुनीता ने कहा हमारे पास दो घर है जिसमें एक बंगला और एक अपार्टमेंट है.
- प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय की मेहंदी सेरेमनी आयोजित हुई
- ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर सवाल पर अमिताभ बच्चन ने दिया रिएक्शन, कहा ‘चेहरे की खूबसूरत…’
- Hina Khan Harassment Allegations: हिना पर गंभरी आरोप लगाने के बाद एक्ट्रेस रोज़लिन खान निराश महसूस कर रही हैं!
मैं बच्चों को लेकर गोविंदा से अलग फ्लैट में रहती हूँ गोविंदा बहुत बातें करते हैं लेकिन बाकी बात कम करते है मुझे ऐसा लगता है की ज्यादा बात करना अपनी एनर्जी बर्बाद करने जैसा ही एक आदमी पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए मर्द गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं मुझे अगले जन्म में ऐसा पति नहीं चाहिए हमारी शादी को 37 साल हो गए हैं सुनीता ने कहा कि जब गोविंदा अपने फिल्मी करियर के पीक पर थे तब वो अपने रिश्ते में सुरक्षित महसूस करती थी.
भले ही उनके को स्टार्स के साथ उनके अफेयर की अफवाहें चलती रहती थी पर वो अब गोविंदा को लेकर से फील नहीं करती सुनीता ने कहा कि 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं और गोविंदा भी 60 पार कर चुके हैं ऐसे में आप नहीं जानते कि वो क्या करेंगे सुनीता के इन बयानों ने लोगों के बीच शक पैदा कर दिया है लोगों को लगने लगा है कि गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच जरूर कुछ चल रहा है.