क्या सचमुच टूट गई है हार्दिक नताशा की शादी या कोई है पीआर स्टंट गरीबी ने किया चौंकाने वाला खुलासा हो छह महीनों से चल रही है टेंशन इंडियन क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टोनकोविक के करीब ही नहीं दोनों के रिश्ते पर चौंका देने वाला खुलासा किया है करीबी ने बताया है की आखिर पति पत्नी के रिश्ते का सच क्या है.
अभी! अभी! शाहिद-मीरा के घर से आई बेहद बड़ी खुशखबरी
पर क्या वाकई में दोनों तलाक लेने वाले हैं ये फिर ये कोई पीआर स्टंट एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है की हार्दिक और नताशा का रिश्ता खतरे में है नताशा और हार्दिक के करीबी के इस खुलासे को सुनकर लोग दंग रह गए हैं एक सूत्र ने दावा किया है कि क्रिकेट हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा तलाक की तरफ बढ़ रहे हैं.
प्रेगनेंट दीपिका पादुकोण की मानसिक स्थिति पर हुआ ये गंभीर खुलासा
बॉम्बे टाइम्स को एक सूत्र ने बताया कि पिछले छे महीनों से हार्दिक और नताशा के बीच तनाव चल रहा है ये कपल अलग होने की तरफ बढ़ रहा है और ये कोई पीआर स्टंट नहीं है रही बात नताशा को प्रॉपर्टी में हिस्सा देने की तो ये सब अभी कहानी है कोर्ट में जाने के बाद ही नताशा खुलासा करेंगे कि उन्हें हार्दिक से अलग होने के बाद इतनी प्रॉपर्टी चाहिए.
![Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce Is Real or PR Stunt, Close Friend Tells The Truth Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce Is Real or PR Stunt, Close Friend Tells The Truth](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Hardik-Pandya-Natasa-Stankovic-Divorce-Is-Real-or-PR-Stunt-Close-Friend-Tells-The-Truth-300x171.jpg)
2 जून से टी 20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है और हार्दिक का पूरा ध्यान अभी इसी पर है नताशा भी इस वक्त हार्दिक को परेशान नहीं करना चाहती इसलिए टी 20 पूरा होने तक दोनों तलाक नहीं लेंगे लेकिन जुलाई में दोनों तलाक की अर्जी दाखिल कर सकते हैं हालांकि मामला बच्चे की कस्टडी को लेकर फंस सकता है.
अभी! अभी! चोरों ने घर में घुसकर ली मशहूर एक्टर की जान
क्योंकि हार्दिक अपने बेटे अगस्त से बहुत प्यार करते हैं उनकी जान बेटे में बसती है दूसरी तरफ नताशा भी बेटे को नहीं छोड़ सकती हो सकता है की कोर्ट बच्चे की कस्टडी नताशा को ही दे दे फिलहाल हार्दिक के 20 पर जाने के बाद नताशा अपने दोस्तों के साथ करने की कोशिश कर रही है ताकि वो इस तलाक से उबर सके.
वहीं हार्दिक अपना सारा ध्यान क्रिकेट पर लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि हार्दिक और नताशा का रिश्ता 4 साल में ही इस तरह टूट जाएगा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
करोड़ों की मालकिन है कैटरीना कैफ, लंदन में एक्ट्रेस का है आलीशान बंगला