हिंदी सिनेमा में यूं तो कई सितारे आए चमके और गए लेकिन कुछ ऐसे थे जो ठहर गए और बस चमकते रहे ये वो थे जिनके तालीम कितने आगे आसमान की परिधि भी छोटी पड़ जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि इन्होंने शोहरत की बुलंदियों तो हासिल की है साथ ही जीता लोगों का भरोसा भी है इन कई सितारों के नामों में से एक नाम है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का, जितना नाम है वजन उतना ही सख्सियत में भी, अमिताभ एक ऐसे सितारे हैं जिनको लोग पूजते हैं.
यह भी पढ़ें: राधिका अंबानी ने साड़ी पहन तोड़ दिए प्रेग्नेंसी रूमर्स… ईशा अंबानी के साथ आईं नजर
अमिताभ के लिए लोग क्या महसूस करते हैं इस बात का अंदाजा तो उस वक्त भी लग गया था जब फ़िल्म कुली की शूटिंग के दौरान उनको चोट लगी और वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे उस वक्त मानो पूरा देश एक साथ आ गया था अपने हीरो को वापस स्वास्थ्य देखने के लिए न जाने क्या क्या कर रहा था हर कोई यही चाहता था की बस किसी भी तरह से अमिताभ ठीक हो जाये अमिताभ के लिए हर मंदिर मस्जिद दरगाह गुरुद्वारा में पूजा की जा रही थी.
यह भी पढ़ें: गोली लगने के 19 दिन बाद कैसी है गोविंदा की हालत?
हजारों की संख्या में लोग अपने चहेते सितारों को देखने के लिए घंटों अस्पताल के आगे बैठे रहते थे कई लोगों ने सबके लिए अलग अलग तरह की चीजें भी थीं इन्हीं में से एक ऐसा भी फैन था जिसने अपने हीरो के लिए सारी हदें पार कर दी अस्पताल में जब अमिताभ जिंदगी मौत की लड़ाई में जूझ रहे थे तो उनकी पत्नी जया हमेशा उनके पास थी एक व्यक्ति जया को हर दिन मुंबई का सबसे ताजा गुलाब देकर जाता था जायजा भी अस्पताल पहुंची थी तो देखती थी.
एक आदमी हाथ में एक बेहद खूबसूरत सा गुलाब लेकर खड़ा है और हर दिन वो एक ताजा गुलाब लेकर आता था वो बस बिना बोले ही जया को वो रोज़ पकड़ा देता और वहाँ से चला जाता जब उसके दिए के गुलाम अमिताभ को दिए गए तमाम फूलों के बीच रख देती थी जब अमिताभ अपने नज़रिए से रिकवर हुए हैं और घर वापस पहुंचे तो लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा अमिताभ के घर के आगे ही हर दिन कई लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.
एक दिन जब अमिताभ ठीक होने के बाद अपने घर पर थे तभी उनको पता चला की एक आदमी उनसे मिलने आया है और उसके पास एक गुलाब हैं अमिताभ बहार गए वो शख्स से मिले शख्स ने कहा कि वह एक कारोबारी हैं जो आज तक गलत तरह के धंधे करता था उसने बताया कि वो अमिताभ की फिल्मों को ब्लैक में बेचता था और उस से कमाए पैसों से उसने अपनी दो बहनों की शादी की, शख्स ने अमिताभ से कहा कि उसकी वजह से आज वो जिंदगी में इतना आगे बढ़ पाया है.
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी और ज़हीर की कार के अंदर हुई एक दूसरे से लड़ाई वजह आयी सामने
और इसीलिए वो अमिताभ के लिए हर दिन पूरी मुंबई का सबसे खूबसूरत ताजा गुलाब लेकर आना था ताकि वो उनका शुक्रिया अदा कर सके क्योंकि फिल्मों की वजह से उनका घर चल मिल पा रहा है शख्स ने अमिताभ से कहा कि अब वो ये सारे गलत धंधे छोड़ रहा है और वापस कश्मीर जा रहा है वो आखिरी बार उनसे मिलने के लिए आया था फ़िलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.