बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिता अनिल मेहता की मौत के सदमे से अब तक उबर नहीं पाई है एक्ट्रेस और उनके पूर परिवार को पूरा बॉलीवुड सपोर्ट कर रहा है बीते दिन मलाइका के पिता के लिए गुरूद्वारे में प्रेयरमीट भी रखी गई इस दौरान अर्जुन कपूर भी नज़र आये मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता के निधन के पास से बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर लगातार उनका सपोज़ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, फूट फूट कर रो पड़ी आलिया
जिस दिन एक्ट्रेस के पिता की मौत हुई थी उसके कुछ देर बाद ही अर्जुन ऊनके घर पहुंचे थे इसके बाद अर्जुन ने एक बार मलाइका को अकेला नहीं छोड़ा बता दें की मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद अनिल मेहता का जिस दिन अंतिम संस्कार हुआ था उस वक्त भी अर्जुन कपूर एक्ट्रेस की ढाल बनाकर उनके साथ थे यानी की सोशल मीडिया पर दोनों की तमाम फोटोज और विडियोज भी वायरल हो रही थी.
यह भी पढ़ें: बहू ऐश्वर्या से सारे संपर्क तोड़कर अमिताभ बच्चन पहुँचे पोती आराध्या के पास
ऐसे में फैन्स का कहना है कि अर्जुन मलाइका फिर से वापस साथ आ रहे है और दोनों के बीच दूरियां खत्म हो गई है बता दें कि पिछले काफी समय से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें सुर्ख़ियों में हैं दोनों अब बहुत कम एक साथ नजर आते हैं अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका ने न तो पोस्ट किया ना ही उनकी पार्टी में शामिल हुईं.
![Has the distance between Malaika and Arjun ended The closeness is increasing after the death of the father Has the distance between Malaika and Arjun ended The closeness is increasing after the death of the father](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Has-the-distance-between-Malaika-and-Arjun-ended-The-closeness-is-increasing-after-the-death-of-the-father-300x171.jpg)
इसके अलावा नए साल के मौके पर भी अर्जुन और मलाइका वेकेशन पर नहीं गए थे जिसकी वजह से ऐसी चर्चा हमने लगे की कपल का ब्रेकअप हो चुका है रिपोर्ट्स के मानें तो कपल के करीब ही नहीं खुलासा किया था कि दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों के बीच दोस्ती रहेगी हालांकि मलाइका ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा था कि वो और अर्जुन अब भी साथ हैं.
यह भी पढ़ें: आराध्या के लिए बच्चन परिवार के व्यवहार पर बोली बहू ऐश्वर्या
खैर तमाम ब्रेकअप की खबरों के बाद अब एक बार फिर कपल एक साथ नजर आया तो एक ऐसे में फैन्स ने राहत की सांस ली हो सकता है कि दोनों के बीच की जो दूरियाँ आई हो वो दूरियां खत्म हो गई हो लेकिन अब ऐसा लग रहा है कपल के भी सब कुछ ठीक है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.