ग्रीक गॉड के नाम से पूरी दुनिया भर में अपने चार्मिंग लुक और अपनी पर्सनैलिटी की वजह से भी फेमस ऋतिक रोशन पिछले काफी समय से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं और उनकी तीसरी एनीवर्सरी की घड़ी आई तो ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन नहीं रह पाई कमेंट किए बिना, अपनी पार्टनर सबा के साथ अपने लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गोविंदा के बयान पर पुलिस को शक..आखिर क्या है गोली लगने का असली कारण
सुपरस्टार ऋतिक रोशन को देख उनकी एक्स वाइफ सुजैन ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और दे दी उन्हें शुभकामनाएं ऐसा बहुत गंभीर होता है आम जिंदगी में, लेकिन ये बॉलीवुड की दुनिया है यहाँ पर के रिश्ते गोलमोल होते हैं यहाँ पर हमारे से एक आगे की जिंदगी लोग जीते हैं मल्टी टैलेंट आर्टिस्ट सबा के साथ ऋतिक के रिश्ते से ऋतिक की एक्स वाइफ नाखुश नहीं बल्कि खुश हैं.
यह भी पढ़ें: आईसीयू में तड़पते गोविन्दा पर टूटा एक और दुखों का पहाड़, मुंबई पुलिस ने बरसाया क़हर
2020 में करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहली बार मिलने वाले ऋतिक रोशन को आखिरकार अपनी पहली पत्नी से जो प्यार मिला है उनकी जिंदगी में ये वाकई में चौंकाने वाला तो है आप सबको हम ये भी बताना चाहेंगे सबा को बधाई देती हुई नजर आई सुजैन और कॉमेन्ट में उन्होंने क्या कहा हैप्पी एनीवर्सरी पार्टनर 1.10.2024 जब ऋतिक रोशन ने लिखा तो ऐक्टर ने तारीख ली.
![Hear ex-wife's comment on Hrithik Roshan showering love on his girlfriend Hear ex-wife's comment on Hrithik Roshan showering love on his girlfriend](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Hear-ex-wifes-comment-on-Hrithik-Roshan-showering-love-on-his-girlfriend-300x171.jpg)
और ऐसे में 1 ऑक्टोबर के दिन दिल्ली में मिले थे ये सब पता चला ऋतिक सबा की तस्वीर पर सुजैन ने लिखा सुपर बिग हैप्पी एनीवर्सरी और इसी के साथ उन्होंने लव इमोजी भी शेयर किया है आप यहाँ पर कमेंट्स भी देख सकते हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: गोविंदा को लगी गोली तो गिले सिकवे भूल हॉस्पिटल में रोती हुई पहुंची कश्मीरा शाह